Uttar Pradesh Election Results: लोकसभा चुनावों की काउंटिंग चल रही. रुझानों में एनडीए मे 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन एनडीए के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. एनडीए यहां से केवल 41 सीटों पर आगे दिख रही है. वहीं गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रही है. पिछली बार 62 सीटें बीजेपी को मिली थी वहीं 2 सीटें अपना दल को मिली थी यानी एनडीए के खाते में 64 सीटें गई थी वहीं सपा के खाते में 5 सीटें गई थी. बसपा को इन चुनावों में 10 सीटें मिलीं थी.
उम्मीद के अनुसार नहीं रहा प्रदर्शन
इस बार बीजेपी राष्ट्रीय लोक दल और सुहेलदेव भारतीय समता पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी चुनाव लड़े रही थी. लेकिन बीजेपी को इसका फायदा नहीं मिला. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वहीं सपा ने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें Election Results 2024: बड़े राज्यों में MP ने बचायी BJP की लाज, 29 सीटों पर किया क्लीन स्वीप