विज्ञापन

एक्शन में आए SP निखिल राखेचा, नए साल के पहले दिन 5 टीआई सहित 9 पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर 

Police Transfer: साल के पहले दिन ही कांकेर के पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल हुआ है. यहां 5 निरीक्षकों सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है. आइए जानते हैं... 

एक्शन में आए SP निखिल राखेचा, नए साल के पहले दिन 5 टीआई सहित 9 पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर 

Kanker Police Department Transfer: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. एसपी निखिल राखेचा  पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. कांकेर के कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया गया है. इनके साथ ही कुल 5 थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. नए साल के पहले दिन आदेश जारी होते ही कांकेर के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.   

दरअसल हालही में सरकार ने निखिल राखेचा को गरियाबंद से कांकेर का एसपी बनाकर भेजा है. राखेचा अपनी बेहतर कार्य़प्रणाली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. गरियाबंद में नक्सल अभियान में इनके रहते काफी कामयाबी पुलिस को मिली थी. अब कांकेर आते ही यहां भी व्यवस्थाएं बेहतर करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यहां प्रभार लेने के बाद जिले के सभी थानों के कामकाज का रिव्यू किया. इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारियों को बदलने की कार्यवाही की. 

इनका हुआ ट्रांसफर 

कांकेर के थाना प्रभारी मनीष नागर को कैंप मुल्ला थाना भानुप्रतापपुर भेजा गया है. इनकी जगह जितेंद्र साहू को आजाक थाना के प्रभारी जितेंद्र साहू को कोतवाली टीआई की कमान दी गई है. यशवंत श्याम को रक्षित केंद्र से साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. ओंकार दीवान को आजाक का थाना प्रभारी और प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना अंतागढ़ के सुरेली कैंप का प्रभारी बनाया गया है.

इनका भी हुआ ट्रांसफर

निरीक्षकों के अलावा एएसआई  और प्रधान आरक्षक का भी एसपी ने ट्रांसफर किया है. आदेश के मुताबिक राजकुमार सिन्हा को थाना बांदे, कलावती थापा को थाना चारामा से थाना भानुप्रतापपुर, गिरीश चंद कुर्रे को बांदे से थाना आमाबेड़ा में ट्रांसफर किया गया है. प्रधान आरक्षक योगेश देशमुख को थाना दुर्गुकोंदल भेजा गया है.  

ये भी पढ़ें रायपुर में इस दिन से लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, जानिए किन थानों को किया जाएगा शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close