विज्ञापन

Election 2025: पंचायत चुनाव में BJP का खुला खाता, नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने, पार्टी में जश्न

CG Panchayat Eelction 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग के पहले बीजेपी का खाता खुल गया है. दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक की 5 पंचायतों में भाजपा समर्थित सरपंच बन गए हैं. 

Election 2025: पंचायत चुनाव में BJP का खुला खाता, नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने, पार्टी में जश्न

Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की वोटिंग के पहले ही बीजेपी का खाता खुल गया है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने हैं. ये सभी बीजेपी समर्थित हैं. इनके सरपंच बनते ही बीजेपी में जश्न का माहौल है. 

चल रहा है प्रचार 

दरअसल प्रदेश में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत होगा. इसके लिए नामांकन और नाम वापसी लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं.अब जोरों पर प्रचार चल रहा है. 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV
इस बीच दंतेवाड़ा जिले से एक खबर है कि यहां के गीदम ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बन गए हैं. इनके सामने चुनावी समर में कोई भी प्रत्याशी अब नहीं हैं. इनके निर्विरोध सरपंच बनते ही बीजेपी में खुशी का माहौल है. 

ये भी पढ़ें Election: : BJP की बड़ी कार्रवाई... 89 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम 

इन गांवों के निर्विरोध  सरपंच

ग्राम पंचायत नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी,बुदपदर से घासीराम कश्यप,चेरपाल से मुनी बाई कश्यप,कारली 2 से रीना कश्यप और हारला से शक्ति बेरला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए. ये सभी गांव नक्सल प्रभावित गांव हैं.  विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध बने सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. 

ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर मार डाला

ये भी पढ़ें Election: साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार, पूर्व CM भूपेश बघेल ने लगाए गंभीर आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close