विज्ञापन

भोपाल में अचानक क्यों शुरू हुआ चिपको आंदोलन? पेड़ों से चिपककर पर्यावरण बचा रहे लोग

भोपाल में पेड़ों की कटाई के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. एनजीटी ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है, जिससे 16 किलोमीटर लंबे 10 लेन वाले अयोध्या बायपास चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता है.

भोपाल में अचानक क्यों शुरू हुआ चिपको आंदोलन? पेड़ों से चिपककर पर्यावरण बचा रहे लोग

भोपाल में पर्यावरण को बचाने के लिए लोग उतर आए हैं. पेड़ों को कटने से रोकने के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पेड़ों को बचाने के लिए गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. भोपाल में प्रस्तावित 10 लेन बायपास निर्माण के लिए हो रही बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई रोकने के लिए लोगों ने पेड़ों से चिपककर विरोध जताया. वहीं, कट चुके पेड़ों को लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों को कहना है कि अगर पेड़ कट जाएंगे तो ऑक्सीजन कहां से मिलेगी. प्रदूषण भी बढ़ जाएगा. वन्य प्रेमी ने बताया कि अयोध्या बाईपास के लिए हजारों पेड़ों को काटने का प्रस्ताव है, जिसके विरोध में उतर आए हैं.

पेड़ों की कटाई पर एनजीटी ने लगाई रोक

दूसरी ओर आपको बता दें कि भोपाल के अयोध्या बायपास चौड़ीकरण के लिए हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( NGT) ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है. बायपास चौड़ीकरण के लिए कुल 8 हजार पेड़ों को काटा जाना था. रोक के बाद प्रोजेक्ट में खटाई खटाई में पड़ सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

खटाई में पड़ सकता है 16 किलोमीटर लंबा 10 लेन वाला प्रोजेक्ट

गौरतलब है एनजीटी द्वारा हरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने से करीब 16 किलोमीटर लंबे 10 लेन वाला अयोध्या बायपास चौड़ीकरण प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है. हालांकि बिना हरे पेड़ों के काटे सड़क चौड़ीकरण का काम बदस्तूर जारी रहेगा. हालांकि एनजीटी ने सुनवाई के दौरान बड़े ही सख्त अंदाज में कहा है कि, नियम पहले, प्रोजेक्ट बाद में होता रहेगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close