Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा मोदी सरकार 3,0 के पहले केंद्रीय बजट पेश किया. वित्त मंत्री द्वारा पेश की गई केंद्रीय बजट 2024 का फोकस चार जातियों पर है. इनमें गरीब, महिला, युवा और किसान प्रमुख हैं, जबकि बजट थीम रोजगार, स्किलिंग, MSME, मिडल क्लास पर केंद्रित हैं.
LIVE बजट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-UNION BUDET 2024
इससे पहले बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत प्रगति की राह पर बढ़ रहा है. भारत की महंगाई कम और स्थिर है. मंहगाई को चार प्रतिशत से कम पर लाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन देने पर काम हो रहा है. पीएम गरीब कल्याण को पांच साल के बढ़ाया गया है.
रोज़गार, हुनर और युवाओं पर फोकस है मोदी 3,0 का पहला बजट
बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है. उन्होंने बजट भाषण में कहा कि, इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1 फीसदी पर है. इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्ताव है.
चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश कर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा में बताया था कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में अर्थव्यवस्था में उत्साहजनक प्रगति के संकेत मिले की बात कही गई है.
‘बही-खाता' शैली की थैली में लिपटा डिजिटल बजट लेकर संसद पहुंची
लोकसभा में सातवां बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 2019 में शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण को ‘बही-खाता' शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट रखा. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था.
मोदी कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय बजट को मिली मंजूरी
संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश करने से पहले बजट को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसद में बैठक हुई है. इस बैठक में केंद्रीय बजट को मंजूरी दी गई है और सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को लोकसभा में पेश किया.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय बजट आज, मध्यम वर्गीय परिवारों की इन 5 उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?