Internet Sensation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए पांच सेकेंड का सेल्फी वीडियो इंटरनेट पर नया सेनसेशन बनकर उभरा है. सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये वीडियो सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो क्लिप बन गया है.
Lunga vita all'amicizia Italia-India! 🇮🇳 🇮🇹 https://t.co/vtOv8lfgft
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2024
वीडियो में दोनों नेता ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है
वीडियो में दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम इटली के अपुलीया में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है. इसी वीडियो पोस्ट को मेलोनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 19.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
रविवार सुबह तक 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
एक्स पर इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद!' - इस पोस्ट को रविवार सुबह तक 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. पिछले दिसंबर में, मेलोनी ने दुबई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी जो बहुत वायरल हुई थी.
तब मेलोनी के सेल्फी वीडियो को मिले थे 47.3 मिलियन व्यूज
गौरतलब है पिछले वर्ष 1 दिसंबर, 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जॉर्जिया मेलोनी ने सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, "सीओपी-28 में अच्छा दोस्त", जिसे 47.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया था. इसके ठीक अगले दिन मेलोनी की पोस्ट पर पीएम मोदी के द्वारा दिया गया जवाब "दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है" को भी 12 मिलियन से अधिक बार देखा गया और यह लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना रहा था.
ये भी पढ़ें-G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम में एकत्रित हुए विश्व नेता