विज्ञापन

Indian Railways: रेमल चक्रवात के कारण रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी सूची, हेल्पलाइन नंबर और अन्य जानकारी

Trains Cancelled in Remal Cyclone: बंगाल के रस्ते भारत में प्रवेश करने वाले रेमल चक्रवात ने गंभीर रूप ले लिया है. इसकी गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने 26 मई और 27 मई के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है.

Indian Railways: रेमल चक्रवात के कारण रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी सूची, हेल्पलाइन नंबर और अन्य जानकारी
रेमल चक्रवात के कारण रद्द रहेंगी ट्रेनें

Remal Cyclone in India: गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत से चक्रवात तूफान (Cyclone) टकराने वाला है. 26 मई को बंगाल (West Bengal) के तट से रेमल चक्रवात (Remal Cyclone) तूफान टकराएगा. इसकी गंभीरता को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसके आसपास के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. गंभीर चक्रवात की स्थिति के कारण कोलकाता हवाईअड्डा (Kolkata Airport) भी 26 मई को 12 बजे से 27 मई को 09 बजे तक बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान कोलकाता आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:

26 मई: ट्रेन संख्या 22897 (हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस)
ट्रेन संख्या 08137 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन संख्या 08139 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन संख्या 22898 (दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस)
ट्रेन संख्या 22889 (दीघा-पुरी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन) - दीघा के बजाय खड़गपुर से संचालित होगी

27 मई: ट्रेन संख्या 08136 (दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन संख्या 08138 (दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)

आइएमडी ने किया अलर्ट 

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार, चक्रवात 'रेमल' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार (26 मई) आधी रात तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंचने की आशंका है, जिसमें 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में असाधारण रूप से गंभीर वर्षा होने की आशंका है. साथ ही, कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :- Career Guidance: अगर आप साइंस स्ट्रीम से हैं 12वीं पास और करना चाहते हैं जॉब, तो इन फिल्ड्स में बना सकते हैं करियर

हेल्पलाइन नंबर

चक्रवात रेमल के कारण संभावित तबाही को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर (9432610428 और 9432610429) जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें :- प्रचंड गर्मी में पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकले तेंदुएं को कार ने रौंदां, मौके पर हुई मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close