विज्ञापन

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, विभव कुमार को हिरासत में लिया

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब विभव को लेकर अस्पताल ले जाएगी. वहीं कुछ देर में उसकी गिरफ्तारी होने की भी उम्मीद है.

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, विभव कुमार को हिरासत में लिया
Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Case) से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम हाउस से हिरासत में लिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम शविवार, 18 मई को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से विभव कुमार को हिरासत में लिया गया.

AAP ने जारी किया नया वीडियो

दूसरी ओर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.

आम आदमी पार्टी ये वीडियो जारी कर ये दिखाना चाहती है कि कि स्वाति मालीवाल ने जो भी औरोप लगाएं हैं वो झूठ है. वहीं 32 सेकंड के इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक महिला सिक्योरिटी अफसर स्वाति मालीवाल के हाथ को पकड़कर अंदर से बाहर ले जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में 13 मई की सुबह 9:41 बजे का समय दिखाया जा रहा है. हालांकि  इससे पहले AAP ने एक और वीडियो जारी किया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि 13 मई, 2024 को उनके साथ विभव कुमार ने मारपीट की है. साथ ही उन्होंने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

वहीं विभव कुमार के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक, 13 मई की सुबह 9:00 बजे स्वाति मालीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पहुंची थीं. ऑफिस में स्वाति ने सीएम के पीए विभव कुमार को कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. फिर स्वाति ने विभव कुमार के वॉट्सऐप पर मैसेज किया. इसका रिप्लाई नहीं आया. इसके बाद वो सीएम आवास की ओर चली गईं. वहां मौजूद स्टाफ से उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल तक मैसेज भिजवाया कि वो उनसे मिलना चाहती हैं. 

स्वाति मालीवाल को 7-8 थप्पड़ मारे थे विभव कुमार

जिसके बाद स्टाफ ने कहा कि सीएम केजरीवाल उनसे थोड़ी देर में मिलेंगे, तब तक ड्राइंग रूम में बैठकर इंतजार करें. एफआईआर के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में इंतजार ही कर रही थीं कि अचानक विभव कुमार वहां आए और उनपर चिल्लाने लगे.

स्वाति का आरोप है कि विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे. पेट और सीने पर लात मारी. उनका सिर सेंट्रल टेबल पर दे मारा. इस दौरान उनकी शर्ट के बटन खुल गए. वो किसी तरह खुद को छुड़ाते हुए सोफे पर बैठ गईं. फिर 112 डायल किया. 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए 3 अधिकारी, किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
झारखंड में सोरेन पर बरसे शिवराज, आदिवासियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री का किया खूब सत्कार
Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, विभव कुमार को हिरासत में लिया
Exclusive Interview: Filmmaker Rajkumar Gupta told NDTV, 'Audiences are connecting emotionally with the series Pill..'
Next Article
Exclusive Interview: फिल्ममेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से कहा, 'PILL से दर्शक इमोशनली कनेक्ट हो रहे..'
Close