Lok Sabha Election से पहले SC का 'सुप्रीम' फैसला, अब प्रत्याशियों को नहीं देनी होगी पूरी संपत्ति की जानकारी

Supreme Court News: लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2019 के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान अपनी चल संपत्ति की पूरी जानकारी देना अनिवार्य नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के निर्दलीय विधायक की याचिका की सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव में नामांकन (Election Affidavit) के दौरान उम्मीदवारों को अपनी या किसी आश्रित की पूरी संपत्ति का खुलासा करने की जरूरत नहीं है. जब तक कि उस संपत्ति से वोटिंग या उम्मीदवार के लाइफ स्टाइल में असर नहीं पड़ता हो. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने यह टिप्पणी पांच साल पुराने मामले पर सुनवाई करते हुए की.

दरअसल, साल 2019 में अरुणाचल प्रदेश की तेजु विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए निर्दलीय विधायक कारिखो क्रि (Karikho Kri) की सदस्यता गुवाहाटी हाईकोर्ट (Guwahati High Court) ने रद्द कर दी. जिसके बाद कारिखो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए यह बड़ा फैसला सुनाया है.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने लगाए थे ये आरोप

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उनके या उनके आश्रितों के मालिकाना हक वाली हर चल संपत्ति का खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि वे काफी महंगी न हों. बता दें कि कारिखो के खिलाफ दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि कारिखो ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करते समय अपनी पत्नी और बेटे की तीन गाड़ियों का खुलासा नहीं किया था. दरअसल, 2019 में अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में तेजु विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक कारिखो क्रि ने जीत दर्ज की. चुनाव परिणाम आने के बाद, कांग्रेस उम्मीदवार नुनी तयांग ने एक चुनाव याचिका दायर की, जिसमें कारिखो की जीत को चुनौती दी गई.

Advertisement

हाईकोर्ट ने सुनाया था यह फैसला

याचिकाकर्ता तयांग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 90 (ए) (सी) के तहत याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने तेजू सीट से क्रि की चुनावी जीत को रद्द करने की मांग की. तयांग ने दावा किया कि कारिखो ने इलेक्शन नॉमिनेशन फाइल करते समय चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी. इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कारिखो के खिलाफ फैसला सुनाया और उनकी जीत को रद्द कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - PM ने बालाघाट में भरी हुंकार, कहा- महाकाल का भक्त है मोदी...वो झुकता है तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने

यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: मंत्रालय में नौकरी लगवाने के बहाने अपने ही रिश्तेदार को लूटा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार