India Air Strike In Pakistan PoK: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया है. इस हमले में 9 टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया. इस हवाई हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,'न्याय हुआ. जय हिंद.'
रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी.'
ये भी पढ़े: Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर'से दहल गया पाकिस्तान, आतंकी के 9 अड्डे धुआं-धुआं, देखें पहली तस्वीर
रक्षा मंत्री ने हनुमान जी का किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था- जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे. हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. रक्षा मंत्री ने फिर से साफ किया कि इस कार्रवाई में केवल आतंकियों को निशाना बनाया गया.
ऋषि सुनक ने किया भारत का समर्थन
ब्रिटन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आतंकियों के ठिकानों का तबाह करने पर भारत का समर्थन किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, कोई भी देश यह स्वीकार नहीं कर सकता कि उसके खिलाफ किसी और देश की जमीन से आतंकी हमले किए जाएं. भारत द्वारा आतंकवादी ढांचे पर हमला करना उचित है. आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती.
No nation should have to accept terrorist attacks being launched against it from land controlled by another country.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) May 7, 2025
India is justified in striking terrorist infrastructure. There can be no impunity for terrorists.
रक्षा मंत्री बोले- आतंकियों को ट्रेनिंग देने वालों को करारा जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कल रात भारतीय सेनाओं ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए नया इतिहास रचा है. भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. जो टारगेट तय किए थे, उसे सटीकता के साथ उन्होंने ध्वस्त किए. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया है.
भारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है… pic.twitter.com/enHzYZg50f
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 7, 2025
पाकिस्तान के शेयर मार्केट में गिरावट
भारत के एयर स्ट्राइक की धमक पाकिस्तान के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिली. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने इंट्राडे कारोबार में 6,500 अंक तक की गिरावट देखी. सुबह 9:30 बजे बाजार खुलने पर बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स पिछले दिन से 6,560.82 अंक या 5.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला.
Indian Army Operation Sindoor: सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे पीएम
सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े. वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल हुईं.
Indian Army Operation Sindoor: वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर मॉनिटरिंग कर रहे थे पीएम मोदी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर मॉनिटरिंग कर रहे थे. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े.
Indian Army Operation Sindoor: पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में सेना की तारीफ की, बताया- 'गर्व का पल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में उन्होंने भारतीय सेना की प्रशंसा भी की. कैबिनेट बैठक की शुरुआत में पीएम मोदी को कैबिनेट मंत्रियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई दी.
कैबिनेट से जुड़े सूत्र ने बताया कि भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेना की सराहना करते हुए इसे गर्व का पल बताया.
Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद आज कैबिनेट की हुई बैठक
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी. बता दें कि सेना ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
Indian Army Operation Sindoor: 'देशभक्ति के रंग में डूबा छत्तीसगढ़! वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पटाखे जलाकर जाहिर की अपनी खुशी
"ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर भारत में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान में हुए हमले के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर के शंकरनगर स्थित अपने सरकारी निवास पर पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की. मंत्री चौधरी ने खुद पटाखे जलाए और बुलंद आवाज़ में "भारत माता की जय" के नारे लगाए.
Operation Sindoor: थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
Indian Army Operation Sindoor: तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में- विष्णु देव साय
छततीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, 'लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में. होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में. तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में. अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में. गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं.'
लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 7, 2025
होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में
तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में
अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम साँस में
गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूँ।…
Operation Sindoor LIVE: आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की एयर स्ट्राइक में मौत
आतंकी मसूद अजहर के बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की पकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक में मौत हो गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-अमित शाह PM मोदी के आधिकारिक आवास से रवाना हुए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए.
Operation Sindoor LIVE: पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा किया रद्द, सीसीएस की करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों क्रोएशिया, नीदरलैंड और नॉर्वे का दौरा रद्द कर दिया है. पीएम जल्द ही सीसीएस की बैठक करेंगे.
Indian Army Operation Sindoor: भारत सरकार ने आज वो काम करके दिखाया-विनय नरवाल के पिता राजेश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा, 'जब ये आतंकी घटना हुई. तब मीडिया ने मुझसे पूछा था कि आप सरकार से क्या चाहते हैं? मेरा एक सटीक जवाब था कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा है और वो अपना काम कर रही है, मेरा जवाब यही था. भारत सरकार ने आज वो काम करके दिखाया'.
Indian Army Operation Sindoor: हर जगह दहशत फैल गई
पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय व्यक्ति ने भारत के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का विवरण देते हुए कहा, 'चार ड्रोन आए... हर जगह दहशत फैल गई'. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और हमला कर दिया.सब कुछ तहस-नहस हो गया.'
Operation Sindoor: एलओसी के नजदीक स्थित इन 5 टारगेट्स के इंफ्रास्ट्रक्चरों पर किया गया अटैक
सवाईनाला कैंप, मुजफ्फराबाद जो पीओजेके के लाइन ऑफ कंट्रोल से 30 किलोमीटर दूर है, यह लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था.
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद, यह जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है. यह हथियार, विस्फोटर और जरनल सर्वाइविंग ट्रेनिंग का केंद्र भी था.
गुलपुर कैंप, कोटली: यह एलओसी 30 किलोमीटर दूर लश्कर-ए-तैयबा का बेस था, जो रजौरी और पुंछ में सक्रिय था.
बरमाला कैंप, बिंबर: यह एलओसी से 9 किलोमीटर दूर है. यहां पर हथियार हैंडलिंग, आइडी और जंगल सर्वाइवल केंद्र का प्रशिक्षण दिया जाता था.
अब्बास कैंप, कोटली: यह एलओसी से 13 किलोमीटर दूर है. लश्कर-ए-तैयबा का फिदाइन यहां तैयार होता था. इसकी कैपेसिटी 15 आतंकियों को ट्रेन करने की थी.
Operation Sindoor: 25 मिनट में दिया गया ऑपरेशन सिंदुर को अंजाम
प्रेस ब्रिफिंग के दौरान ये जानकारी दी गई कि इस एक्शन में 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया. कुल 25 मिनट में ऑपरेशन सिंदुर को अंजाम दिया गया.
Operation Sindoor: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहलगाम पर भारत का पैगाम. कहा, 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है. आतंकवाद का नासूर मिटा देंगे.'
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: पहलगाम हमला राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए था-विदेश सचिव विक्रम
भारतीय सेना प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, 'पहलगाम हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था. पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे. हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था, लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया.'
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया- कर्नल सोफिया कुरेशी
कर्नल सोफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी. भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, 'मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं.'
सोफिया कुरेशी ने कहा, '9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया.'
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: प्रेस ब्रिफिंग-इस एक्शन में 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया
प्रेस ब्रिफिंग के दौरान बताया कि इस एक्शन में 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया .रात 1.05 और 1.30 AM पर हमला किया गया. इन लक्ष्यों का चयन विश्ववसनीय खुफिया सूचना के आधार पर किया गया. ये पूरा ध्यान रखा गया कि किसी आम नागरिक और सेना को निशाना न बनाया जाए.
Indian Army Press Briefing: भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला...
प्रेस ब्रिफिंग के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव बोले-भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला...है.
Indian Army Press Briefing: पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की- विदेश सचिव
प्रेस ब्रिफिंग के दौरान विदेश सचिव ने कहा कि हमले के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे वो भारत पर ही आरोप लगाता रहा. हमें इनपुट मिले थे कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए उनका विरोध करने के लिए अपनी आत्मरक्षा के अधिकार के तहत एक्शन लिया है.
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे पाकिस्तानी आतंकी
प्रेस ब्रिफिंग के दौरान विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे.
Indian Army Press Briefing: भारत ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है- विदेश सचिव
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है. आयोजकों और फाइनेंसरों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास था. भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.'
Indian Army Press Briefing: विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का मीडिया ब्रीफिंग
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग कर रहे हैं.
एक समूह ने खुद को रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ कहते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली
एक समूह ने खुद को रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ कहते हुए 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. यह समूह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तयबा से जूड़ा है.
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: 'अब और नहीं...' संदेश के साथ शुरू की गई मीडिया ब्रीफिंग
अब और नहीं के संदेश के साथ मीडिया ब्रीफिंग शुरू की गई. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया. इसमें भारतीय 25 पर्यटकों और एक नेपाली पर्यटक को मार दिया गया. पहलगाम का हमला बर्बरतापूर्ण था. हत्या के इस तरीके से परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर संदेश पहुंचा दें. चूंकि पर्यटन एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का आधार बन रहा था और इसका उद्देश्य इसे प्रभावित करना था.
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: भारत ने आतंक रोकने के अधिकार को इंस्तेमाल किया
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, 'भारत ने आतंक रोकने के अधिकार को इंस्तेमाल किया.'
Operation Sindoor, Indian Army Press Briefing: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग शुरू की
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना प्रेस ब्रीफिंग शुरू की. इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, 'पहलगाम हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था. पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे. हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया.'
Operation Sindoor Live: 'No More...' के संदेश के साथ शुरू हुई मीडिया ब्रीफिंग
'No More" के संदेश के साथ सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.
Indian Army Air Strike: इन जगहों से उड़ने वाली फ्लाइट्स को किया गया कैंसिल
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरलाइंस ने बड़ी घोषणा की है. जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ने वाली फ्लाइट्स को आज, 7 मई को दोपहर 12 बजे तक कैंसिल कर दिया गया है. फ्लाइट्स ऑपरेशन के बारे में अगला फैसला अथॉरिटीज के दिशा-निर्देश के बाद लिया जाएगा.
Indian Army carried out airstrikes on these 9 terrorist hideouts: पाकिस्तान में आतंकी की इन 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने की एयरस्ट्राइक
मरकज़- सुभान अल्लाह
बहावलपुर - जैशमरकज़ तैयबा
मुरीदके - लश्करसरजल
तेहरा कलां - जेईएममहमूना जोया
सियालकोट - एचएममरकज़ अहले हदीस
बरनाला - लश्करमरकज़ अब्बास
कोटली - जैशमस्कर राहील शाहिद
कोटली - एचएमशावई नाला कैंप
मुजफ्फराबाद - लश्करसैयदना बिलाल कैंप
मुजफ्फराबाद - जेईएम
Operation Sindoor live: पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त हमला... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राम विचार नेताम का बयान
पाकिस्तान पर हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम का बयान सामने आया है. उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त हमला है. पूरे भारत को इस घड़ी का इंतेजार था. पूरे देशवासियों में जिस प्रकार से इस घटना को लेकर, माता बहनों का सुहाग उजाड़ दिया, कितने माताओं का कोख उजाड़ दिया. ये घटना ऐसा था कि पूरा हिंदूस्तान हिल गया था. कब पीएम इसका बदला लेंगे इसका इंतेजार था. प्रधानमंत्री घटना के बाद से लगातार पाकिस्तान को सबक सिखाने की योजना में जुटे थे. हमला का यह सही समय था. सेना और जवानों ने फिर से अपने साहस का परिचय दिया. जय हिंद...
Indian Army Air Strike: 'भारत, भारत है...' रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ऑपरेशन सिंदूर पर आया बड़ा बयान
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पाकिस्तान पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया आया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सेना ने पाकिस्तान को बता दिया कि भारत, भारत है. भारत बदला लेना जानता है. भारत सबक सिखाना जानता है. मेरी ही लोगों की हत्या, हमारे माता बहनों की सिंदूर उजाड़ने वाले, बच्चों के सिर से साया छिनने वाले. भारत ने आतंकियों ने ठिकानों पर हमला कर सबक सिखा दिया है. भारत माता की जय. जय हिंद...
Indian Army Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंधुर को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का आया बयान
भारतीय सेना के द्वारा बीती रात पाकिस्तान सहित पीओके में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों में एयर स्ट्राइक करने और आतंक के अड्डों को तबाह करने को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि समय और स्थिति ऐसी है कि हर संभव जवाब देश को देना है. देश के नागरिक भारतीय सारे राजनीतिक दल एक साथ खड़े होकर और चाहते हैं कि पाकिस्तान को महत्वपूर्ण जवाब दिया जाए. POK और पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में चिन्हांकित करके अभी जो आतंकी ठिकाने हैं उनको निस्तोनाबूत करने के लिए वायु सेवा ने आक्रमण किया है और सीमा पर भी जहां तक हम लोग सुन रहे हैं. विशेष करके जम्मू कश्मीर की सीमा पर भारी गोला बारी चालू है और पूरा देश हमारे जांबाज सैनिकों के साथ खड़ा है. जवाब देना आवश्यक है. संदेश यही है कि हर हिंदुस्तानी सैनिकों के साथ खड़ा है और चाहता है कि मजबूत से मजबूत जवाब दिया जाए. साथ ही मेरी अगर कहीं जरूरत पड़े तो मैं देश के किसी भी कोने में अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर खड़ा हूं.
Operation Sindoor live: 'पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए'-ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, 'मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. जय हिंद!'
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: विदेश मंत्री ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, 'दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए.'
Operation Sindoor live updates: ऑपरेशन सिंदूर की भूपेश बघेल ने की सराहना
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. बघेल ने एक्स पर लिखा, 'जय हिंद. जय हिंद की सेना'
जय हिन्द. जय हिन्द की सेना.🇮🇳 #OperationSindoor
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 7, 2025
'आतंकियों और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी मिलेगी सजा...'बिहार के मधुबनी से PM का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी और कहा था, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.'
#WATCH | बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़… pic.twitter.com/7X3dT2A6N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
Operation Sindoor live: पाकिसतान के खिलाफ एयर स्ट्राइक्स के बाद पठानकोट में 72 घंटों तक बंद रहेंगे स्कूल
पाकिसतान के खिलाफ भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है. लोगों की सूरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों को 72 घंटों तक बंद कर दिया गया है.
India Air Strike In Pakistan PoK: शिवराज सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर आया रिएक्शन
पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आंतकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद भारतीय सेना की सराहना की. शिवराज ने एक्स पर लिखा, 'भारत माता की जय... जय हिंद की सेना'
भारत माता की जय
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2025
जय हिन्द की सेना 🇮🇳#OprationSindoor pic.twitter.com/9jtgNRHNlq
Indian Air Force attack: ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह 10 बजे होगी मीडिया ब्रीफिंग
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार तड़के भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर आज सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
Indian Army Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए
आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. कुपवाड़ा, बारामूला और गुरेज आदि क्षेत्रों में 7 मई को स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
Indian Army Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने PM मोदी का किया धन्यवाद
पहलगाम आंतकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा , 'मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.'
India Air Strike In Pakistan PoK: एयर स्ट्राइक की पाकिस्तान ने की पुष्टि
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक (India Air Strike In Pakistan PoK) से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों पर प्रमुख एयर स्ट्राइक्स कीं. इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान की सेना ने की है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर तीन स्थानों - मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद पूर्वी क्षेत्र को निशाना बनाया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, हमलों में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डीजी आईएसपीआर ने कहा कि अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. उन्होंने पुष्टि की कि पाकिस्तान वायु सेना ने जवाब में जेट विमानों को तैनात किया था. 'हमारे वायु सेना के सभी जेट हवाई हैं. यह हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था.'
Indian Army Operation Sindoor: ‘भारत माता की जय...' मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऑपरेशन सिंदुरपर रिएक्शन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय.’ एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर तीन स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद पूर्वी क्षेत्र को निशाना बनाया गया है.
भारत माता की जय 🇮🇳#PahalgamTerrorAttack https://t.co/QcHvUwqBii
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 6, 2025
Indian Army Operation Sindoor: वंदे मातरम्... 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद छत्तीसगढ़ CM का रिएक्शन
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया है. इस ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रिएक्शन आया है.
सीएम साय ने लिखा, 'हर हर महादेव... वंदे मातरम्
हर हर महादेव
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 6, 2025
वंदे मातरम् 🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/0ywYNhTqFc
Indian Army Operation Sindoor: 'भारत माता की जय...' 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
भारतीय सेना ने पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं और कई आतंकी घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय सेना के इस ऑपरेशन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय.’
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025