
India-Pakistan Tension: सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से ड्रोन हमलों की खबर सामने आई है. श्रीनगर में कम से कम 100 ड्रोन नजर आए.वहीं गुजरात के कच्छ में भी ड्रोन देखे गए. जबकि एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से जमकर फायरिंग हुई. ऐसे में पाकिस्तान सीमा से सटे कई शहरों में ब्लैक आउट की घोषणा की गई है. सीजफायर की घोषणा से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन पाकिस्तान की ओर से फिर से नापाक हरकतें शुरू हो गई है. हालांकि सेना ने जानकारी दी है कि अब एलओसी पर कोई गोलीबारी नहीं हो रही है. वहीं श्रीनगर में कोई धमाके नहीं हुए हैं.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए सीजफायर पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचोबीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है.
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट किया, "कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं."
Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe,Don't panic.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 10, 2025
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. वहीं अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी लेकिन फिर से भारतीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं.