Bihar Politics: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार की शाम 5 बजे एनडीए के समर्थन से एक बार फिर से बिहार (Bihar) के सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इसके मौके पर उनके साथ सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, भाजपा (BJP), हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Rajendra Arlekar) से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Swearing-in at 5 pm today, Nitish to take oath as CM along with deputies Samrat Chaudhary and Vijay Sinha
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/7aX8nr1OtF#NitishKumar #BiharPolitics #SamratChaudhary #VijaySinha #BJP pic.twitter.com/v6REV8jY9K
भाजपा में जश्न
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए रविवार को राज्यपाल से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकारते हुए उन्हें फिर से शपथ ग्रहण होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा था. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा के विधायकों ने सर्वसम्मति से भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगियों के साथ राज्य में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. इधर, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार और भाजपा द्वारा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बिहार के पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
सुशासन करेंगे साथापित: विजय सिन्हा
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा और घोषित डिप्टी सीएम ने कहा कि हम राजद को विदाई देकर सुशासन को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
जानिए नीतीश कुमार के पलटी मारने पर किसने क्या कहा?
चिराग पासवान ने जताई खुशी
जेडीयू के एनडीए में शामिल होने और नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए के समर्थन से बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मैं एनडीए के सहयोगी के रूप में आज शपथ समारोह में शामिल होऊंगा. यह एक खुशी की बात है कि एनडीए बिहार में सत्ता में आ रही है. हमारा 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का विजन है. मैंने पहले भी कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मेरे नीतिगत मतभेद रहे हैं और अब भी हैं. अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम चलता रहा, तो आने वाले समय में भी शायद मतभेद जारी रहेंगे. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हो पाया है.
केसी त्यागी ने गठबंधन का नेतृत्व छीनने का लगाया आरोप
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी. 19 दिसंबर को हुई बैठक में साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया गया था. उन्होंने कहा कि इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पीएम चेहरे को लेकर फैसला लिया गया था कि बिना किसी पीएम चेहरे के INDIA गठबंधन चलेगा, लेकिन एक साजिश के तहत ममता बनर्जी से खड़गे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित कराया गया. उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी पहचान बनाई है. कांग्रेस सीट बंटवारे को खींचती रही, हम कहते रहे कि सीट बंटवारा तुरंत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि INDIA के पास बीजेपी के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं थी.