विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

जी20 शिखर सम्मेलन के चलते कई उड़ानें रद्द, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को दिया ऑफर

कंपनी ने कहा, 'ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. यात्रियों को उड़ान रद्द होने और टाइम टेबल में बदलाव के बारे में पहले से सूचित कर दिया गया है.'

जी20 शिखर सम्मेलन के चलते कई उड़ानें रद्द, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को दिया ऑफर
जी20 शिखर सम्मेलन के चलते कई उड़ानें रद्द

नई दिल्ली : भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास इंतजाम किए गए हैं. कई दिन पहले से लोगों को रूट डायवर्जन और नियमों की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान फ्लाइट से यात्रा करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों की मानें तो 8 से 10 सितंबर के बीच करीब 120 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी जानकारी यात्रियों को दे दी है. 

इंडिगो एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि यात्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया गया है. इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर इंडिगो आठ से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार की छूट की पेशकश कर रहा है.'

यह भी पढ़ें : मैहर से BJP विधायक की बगावत: नारायण त्रिपाठी ने बनाई खुद की पार्टी, कहा-230 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

यात्रियों को दी गई उड़ानें रद्द होने की जानकारी
कंपनी ने कहा, 'ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. यात्रियों को उड़ान रद्द होने और टाइम टेबल में बदलाव के बारे में पहले से सूचित कर दिया गया है.' इसमें उन उड़ानों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई, जिनके प्रभावित होने की आशंका है. जानकारी के लिए बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सूरजपुर : कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 4.65 करोड़ रुपए मंजूर, छात्राओं को CM की बड़ी सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close