Supaul Accident: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में बड़ा हादसा (Accident) हुआ है. यहां एक पुल गिरा है. इस पुल के नीचे 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अभी तक एक की मौत की खबर भी सामने आ रही है. राहत कार्य चल रहा है. इस पुल (Bridge) पर निर्माण कार्य चल रहा था.
ये हादसा मरीच गांव के पास हुआ
जानकारी के अनुसार सुपौल में निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिरे हैं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गए. बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा मरीचा गांव के पास हुआ है. इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि पुल के पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिरा था.
पुल की लंबाई है दस किलोमीटर से भी ज्यादा
इस पुल की लंबाई 10.5 किमी बताई जा रही है. इसकी निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है. पुल कोसी नदी पर बन रहा था. इस पुल को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए जा रहा था. इस पुल की लंबाई 10.5 किलोमीटर है. इसके साथ अगर अप्रोच रोड को मिला दें तो इसकी लंबाई 13 किलोमीटर से ज्यादा हो जाती है.
ये भी पढ़ें Bhojshala ASI survey: Dhar की ऐतिहासिक भोजशाला में शुरू हुआ ASI का सर्वे, जानें क्या है पूरा मामला?