Maharashtra election results 2024: महाराष्ट्र में एक बार फिर भगवे की चमक बढ़ गई है. महायुति (Mahayuti Alliance) जहां बड़ी जीत की ओर अग्रसर है, वहीं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर चुनाव प्रचार के दौरान महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के बड़े-बड़े दावों का क्या हुआ? दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां कई मौकों पर जोर दिया था कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की ही सरकार बनेगी. ऐसे में इस इस बात पर भी लोगों की दिलचस्पी है कि राहुल ने जहां-जहां रैलियां की वहां का जनादेश किसके पक्ष में आया?
तो तथ्य ये है कि महाराष्ट्र में जहां-जहां राहुल गांधी प्रचार अभियान में पहुंचे थे, वहां-वहां कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है. यहां तक कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जिन-जिन सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया था, उनमें से अधिकतर पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा है. महाविकास अघाड़ी 288 सीटों में से केवल 54 पर आगे दिख रही है. जबकि, महायुति 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
राहुल ने किन-किन सीटों पर किया था प्रचार?
राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान धामनगांव रेलवे, नंदुरबार, नागपुर ईस्ट, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ नॉर्थ और बांद्रा ईस्ट सीट पर चुनावी रैलियां की थीं. यहां जमकर भीड़ भी उमड़ी थी. लेकिन यह भीड़ वोट में नहीं बदल सकी. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 7 विधानसभा सीटों पर चुनावी रैलियां की थीं, जिनमें से केवल 1 पर महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे हैं.
सीट | रुझान/जीते |
नंदुरबार | बीजेपी आगे |
धामनगांव रेलवे | बीजेपी आगे |
नागपुर ईस्ट | बीजेपी आगे |
गोंदिया | बीजेपी आगे |
चिमूर | बीजेपी आगे |
नांदेड़ नॉर्थ | शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) आगे |
बांद्रा ईस्ट | शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आगे |
जहां हुई राहुल की रैली, वहां कौन आगे?
आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल बांद्रा ईस्ट (शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट) ही एक ऐसी सीट है, जहां से महाविकास अघाड़ी आगे चल रही है. इस सीट के लिए राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. अगर स्ट्राइक रेट देखें तब राहुल ने जहां-जहां रैलियां की वहां अघाड़ी को मजह 14% सफलता मिली है जबकि कांग्रेस की कामयाबी का प्रतिशत महज 20 रहा है. सियासत में इसके कई मायने निकाले जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- विजयपुर उपचुनाव में री-काउंटिंग की मांग, भाजपा ने निर्वाचन अधिकारियों को भेजा आवेदन