MP-CG Upchunav 2024 Results 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव (Madhya Pradesh-Chhattisgarh By-Election Result 2024) के परिणाम कुछ ही देर में सामने आने शुरू हो जाएंगे. दोनों राज्यों के तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस (Congress-BJP) का टक्कर का मुकाबला है. मध्य प्रदेश की बुधनी (Budhni Bypolls 2024) विधानसभा सीट को हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. इधर, रायपुर सीट भी बहुत चर्चा में है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ उपचुनाव परिणामों के साथ हमारी नजर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों ( Maharashtra-Jharkhand Assembly Result 2024) पर भी रहेगी.
LIVE UPDATES:
Maharashtra Assembly Election Result LIVE: महाराष्ट्र में विजयी रथ पर सवार हुए बीजेपी,अपने दम पर 117 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पहली बार बीजेपी अपने दम पर सत्ता तक पहुंचती नजर आ रही है. अब तक आए सभी रुझानों और नतीजों बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है. अब तक के आए रूझानों और नतीजों में बीजेपी 117 सीटों पर अपने दम पर बढ़त बना रखी है.
Election Results 2024: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में NDA आगे, झारखंड में INDIA-NDA में कांटे की टक्कर https://t.co/KiSMSL9Hsx pic.twitter.com/JNnyLPutqx
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Raipur Dakshin By Election Result LIVE: रायपुर दक्षिण में बीजेपी प्रत्याशी ने पांचवें राउंड में बनाए रखी बढ़त, 8365 वोटों से आगे
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने पांचवें राउंड में कुल 18558 वोट हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 10213 मत मिले हैं. इस तरह पांचवें राउंड गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी ने 8365 मतों की बढ़त बना ली है.
Election Results 2024: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में NDA आगे, झारखंड में INDIA-NDA में कांटे की टक्कर https://t.co/KiSMSL9Hsx pic.twitter.com/JNnyLPutqx
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपुर में छठे राउंड में भी लगातार आगे बने हुए हैं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत
श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव की वोटों की गिनती लगातार जारी है. वोटों की गिनती के छठे राउंड में मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का जलवा कायम है और वो लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
Raipur South By Election Results LIVE: तीसरे राउंड गिनती में भी बीजेपी का जलवा, रायपुर दक्षिण में सुनील सोनी ने 3589 मत हासिल किए
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में तीसरे राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने तीसरे राउंड में कुल 3589 मत हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 1664 मत प्राप्त किए हैं. दूसरे राउंड गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी ने लगातार बढ़त बनाकर रखी थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सुनील सोनी को 3360 वोट से आगे थे. LIVE रिजल्ट देखें-
MP-CG By Election Result Live: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, रुझानों में जाने कौन आगे- कौन पीछे#mpbyelection #assemblyelection2024 #result #electionresult #budhnibyelection #vijaypurbyelection #chhattisgarh #cgnews #raipur #raipursouthbyelection #bjpvscongress… pic.twitter.com/Dz9JBI7Rpp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
Vijaypur Upchunav Results LIVE: विजयपुर उपचुनाव में चौथे राउंड वोटों की गिनती में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के हाई प्रोफाइल सीट विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती का तीसरा राउंड पूरा हो चुका है. चौथे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत बढ़त बनाए हुआ है.रामनिवास रावत चौथे राउंड में 2835 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से आगे चल रहे हैं.
Budhni By Election Results LIVE: बुधनी उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस का दबदबा, 6481 वोंटों से बनाई बढ़त
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल लगातार बढ़त बना रखी है.राजुकमार पटेल फिलहाल 6481 वोटों से आगे हैं.कांग्रेस उम्मीवार को कुल 11207 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं.बीजेपी उम्मीदवार अभी कुल 6481 वोटों से पीछे हैं. दूसरे राउंड की गिनती जारी है. रिजल्ट LIVE देखें-
MP-CG By Election Result Live: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, रुझानों में जाने कौन आगे- कौन पीछे#mpbyelection #assemblyelection2024 #result #electionresult #budhnibyelection #vijaypurbyelection #chhattisgarh #cgnews #raipur #raipursouthbyelection #bjpvscongress… pic.twitter.com/Dz9JBI7Rpp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
Raipur Dakshin upchunav Results LIVE: रायपुर दक्षिण मेंर दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की बढ़त बरकरार
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी है. दूसरे राउंड की गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील जोशी ने बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा को जहां 7651 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा 4245 वोट हासिल किए हैं.
Raipur South By Election Result LIVE: दूसरे राउंड में भी बीजेपी के सुनील सोनी आगे, रायपुर दक्षिण में 3360 वोटों से बनाई बढ़त
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के जारी मतगणना के पहले राउंड में बढ़त बनाने वाले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा से पहले राउंड में 3360 वोटों से आगे हैं और दूसरे राउंड की वोटिंग में भी बढ़त बरकरार रखी है.
By-poll Results: वोटों की गिनती के बीच प्रत्याशियों का दावा, सुनील बोले -जनता पर भरोसा,आकाश ने कही ये बात https://t.co/2tzdEjeYSS pic.twitter.com/BHTFzjG5zA
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Budhni ByElection Results LIVE: बुधनी में 7 हज़ार से अधिक वोटों से राजकुमार पटेल आगे, पहले राउंड में पिछड़ी बीजेपी
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार राजुकमार पटेल ने 7000 वोटों बढ़त बना ली है. पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद राजकुमार पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के पेशानी बल ला दिया है. बुधनी सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गढ़ रही है.
Vijaypur ByElection Results LIVE: पहले राउंड में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी राम निवास रावत दूसरे राउंड में हुए आगे
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी राम निवास रावत दूसरे राउंड में आगे हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पीछे छोड़ दिया है. मुकेश मल्होत्रा पोस्टल बैलेट में आगे हो गए थे. देखें रिजल्ट LIVE:
झारखंड चुनाव परिणाम : किसकी होगी जीत? थोड़ी देर में झारखंड में 'जनता का फैसला'#JharkhandAssemblyElectionResults | #ElectionResults2024 | #HemantSoren pic.twitter.com/uWSkJJMASW
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Vijaypur Upchunav Results LIVE: विजयपुर में कांग्रेस ने किया खेला, शुरूआती रूझान में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत
मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीट विजयपुर उपचुनाव के पहले राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी और राम निवास रावत पिछड़ गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर से कांग्रेस की टिकट पर 6 बार विधायक चुने गए हैं, लेकिन इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं.
Budhni Upchunav Results LIVE: बुधनी में पिछड़ी बीजेपी, पोस्टेल बैलेट में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बनाई बढ़त
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी का नुकसान होता दिख रहा है.पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ रहे बुधनी में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पोस्टल बैलेट गिनती में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से आगे चल रहे हैं. हालांकि जब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनी की गिनती शुरू होगी तो असली नतीजे सामने आएंगे.
Budhni Vidhan Sabha Seat: क्या भाजपा के गढ़ में कांग्रेस मारेगी सेंध, या रमाकांत बचा लेंगे पार्टी का साख https://t.co/6t0zWjUfuX pic.twitter.com/J1PLl7cRVb
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Raipur Dakshin Bypolls Results LIVE: रायपुर दक्षिण सीट में पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने मारी बाजी, 785 वोट से आगे
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा से पहले राउंड में 785 वोटों की बढ़त बना ली है. पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 3593 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को महज 2798 वोट मिले हैं. देखिए LIVE-
झारखंड चुनाव परिणाम : किसकी होगी जीत? थोड़ी देर में झारखंड में 'जनता का फैसला'#JharkhandAssemblyElectionResults | #ElectionResults2024 | #HemantSoren pic.twitter.com/uWSkJJMASW
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Maharashtra Vidhansabha Results 2024 Live: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में MVA पिछड़ी, NDA को बढ़त की ओर
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. अब आए कुल रूझानों में एनडीए 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि एमवीए 21 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि अभी यह शुरूआती रूझान है, लेकिन थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाने जा रहा है.
Jharkhand Vidhansabh Chunav Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA आगे, India पिछड़ी
झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. शुरूआती रुझानों में NDA 27 सीटों पर और INDIA गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रहा है. पोस्टल बैलेट की गणना के बाद झारखंड में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की गिनती शुरू हुई, जिसमें एनडीए का बढ़त मिलता दिख रहा है.
Upchunav Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, शुरूआती रुझान में बुधनी विधानसभा में बीजेपी आगे चल रही है
मध्य प्रदेश विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में एक बार फिर बीजेपी परचम लहराती दिख रही है. शुरूआती रूझान में बीजेपी को बुधनी में आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से आगे हैं.
By-Election Results: शिवराज-बृजमोहन के गढ़ में BJP फिर गाड़ेगी जीत का झंडा या कांग्रेस मार लेगी बाजी? फैसला आज https://t.co/Rfatz8qB5P pic.twitter.com/SM087eDMLf
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
By-Election Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, शुरूआती रुझान में बुधनी विधानसभा में बीजेपी आगे चल रही है
मध्य प्रदेश विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में एक बार फिर बीजेपी परचम लहराती दिख रही है. शुरूआती रूझान में बीजेपी को बुधनी में आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से आगे हैं.
By-Election Results: शिवराज-बृजमोहन के गढ़ में BJP फिर गाड़ेगी जीत का झंडा या कांग्रेस मार लेगी बाजी? फैसला आज https://t.co/Rfatz8qB5P pic.twitter.com/SM087eDMLf
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
Upchunav Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, पोस्टल बैलट की गणना शुरू
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है, लेकिन सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हुई है. पोस्टल बैलेट की गणना के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होगी. देखिए मतगणना LIVE:
किसके सिर सजेगा बुधनी का 'ताज, विजयपुर में किसकी होगी विजय, रायपुर दक्षिण में कौन मारेगा बाजी? फैसला आज... काउंटिंग शुरू#ByElections2024 | #ElectionResults2024 | #MadhyaPradesh | #Chhattisgarh | #ResultsWithNDTVMPCG
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
https://t.co/VbP7cGORDE
MP-CG By-Election Result 2024: रायपुर दक्षिणा उपचुनाव में टोटल 19 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती
Raipur By-Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण में 8 बजे शुरू हुई मतगणना,सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होगी
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर दक्षिण के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. हालांकि सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना शुरू होगी. डाकमत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू होगी.इसके बाद चुनाव का पहला रूझान आने शुरू होंगे.
किसके सिर सजेगा बुधनी का 'ताज, विजयपुर में किसकी होगी विजय, रायपुर दक्षिण में कौन मारेगा बाजी? फैसला आज... काउंटिंग शुरू#ByElections2024 | #ElectionResults2024 | #MadhyaPradesh | #Chhattisgarh | #ResultsWithNDTVMPCG
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024
https://t.co/VbP7cGORDE
Maharasthra-Jharkhand Assembly Result Live; महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीट और झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के आएंगे परिणाम
आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना में झारखंड विधानसभा के 81 सीटों की मतगणना शुरू होगा.झारखंड में दो चरण में मतदान कराया गया था.पहले चरण में 13 नवंबर को 43 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान कराया गया था, जबकि 20 नवंबर को एक ही चरण में महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान कराया गया था.
Maharashtra-Jaharkhand Assembly Result 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ उपचुनाव ही नहीं, महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त का अनुमान
मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयुपर विधानसभा उपचुनाव में जहां अनुमानों में बीजेपी को बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आए अनुमानों में भी बीजेपी को बढ़त मिलता दिख रहा है. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुए थे, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान हुए थे, जबकि झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुए थे.
MP-CG Bypolls Results 2024 LIVE: उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को हुए थे मतदान, आज 8 बजे शुरू होगी मतगणना
मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर और छत्तीसगढ़ के दक्षिण रायपुर उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव आयोग तीनों विधानसभा सीट पर गत 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना कराएगी. मतगणना सुबह ठीक 8 बजे शुरू होगी.
By-Election Results: शिवराज-बृजमोहन के गढ़ में BJP फिर गाड़ेगी जीत का झंडा या कांग्रेस मार लेगी बाजी? फैसला आज#ElectionResults2024 | #Byelections2024 | #Madhyapradesh | #Chhattisgarh https://t.co/Rfatz8qB5P
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 23, 2024