Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. परिणामों में एनडीए को बहुमत मिला है. देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 292 सीटों पर जीत मिली, जबकि इंडिया गठबंधन को 233 सीटें हासिल हुई. वहीं अन्य के खाते में 18 सीटें रहीं. इस बार के चुनाव में कई दिग्गजों को करारी हार झेलनी पड़ी, जिनमें नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल 14 मंत्री भी हैं. इन 14 मंत्रियों को उनके क्षेत्र की जनता ने नकारते हुए हार का स्वाद चखाया है. आइए जानते हैं वे कौन से मंत्री हैं जिन्हें इस बार के आम चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.
अमेठी से हारीं स्मृति ईरानी
पिछली दो सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इस बार का आम चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने 1,67,196 मतों से अमेठी सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से हराया है. किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 वोट मिले, जबकि स्मृति ईरानी को 3,72,032 वोट मिले. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
लखीमपुर खीरी से अजय टेनी की हार
उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट (Lakhimpur Kheri) से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) चुनाव हार गए हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने 34,329 वोटों से हराया है. अजय मिश्र टेनी को 5,23,036 वोट मिले, जबकि उत्कर्ष वर्मा मधुर (Utkarsh Verma) ने 5,57.365 वोट हासिल किए.
खूंटी से हारे अर्जुन मुंडा
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट (Khunti Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) ने 1,49,675 वोटों से हराया है. खूंटी की जनता ने अर्जुन मुंडा को 3,61,972 वोट दिए, जबकि कालीचरण मुंडा को 5,11,647 वोट मिले.
शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर को हराया
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram Lok Sabha Seat) से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrasekhar) को 16,077 वोटों से हरा दिया है. जनता ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को 3,58,155 वोट दिए, जबकि राजीव चंद्रशेखर को 3,42,078 वोट मिले.
नीलगिरी से एल मुरूगन की करारी हार
तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट (Nilgiris Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन (L Murugan) को करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें डीएमके के ए राजा (Andimuthu Raja) ने 2,40,585 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. ए राजा को नीलगिरी की जनता ने 4,73,212 वोट दिए, जबकि एल मुरूगन को 2,32,627 वोट मिले.
आरा से आरके सिंह की हुई हार
बिहार की आरा लोकसभा सीट (Arah Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) को 59,808 वोटों से हार मिली है. उन्हें सीपीआईएम के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) ने हराया है. सुदामा प्रसाद को 5,29,382 वोट मिले, जबकि आरके सिंह सिंह को 4,69,574 वोट मिले.
अत्तिंगल से वी मुरलीधरन तीसरे नंबर पर रहे
केरल की अत्तिंगल लोकसभा सीट (Attingal Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) हार मिली है. सबसे खास बात यह है कि हार का अंतर भले ही कम हो, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे. वी मुरलीधरन को कांग्रेस के अदूर प्रकाश (Adur Prakash) ने 16,672 वोटों से हराया है. अदूर प्रकाश ने 3,28,051 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआईएम के वी जॉय रहे, जिन्हें 3,27,367 वोट मिले, जबकि वी मुरलीधरन तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 3,11,779 वोट मिले.
कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक को मिली हार
पश्चिम बंगाल की कूच बिहार सीट (Coock Behar Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) को 39,250 वोटों से हार मिली है. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जगदीश चंद्र बर्मा (Jagdish Chandra Barma) ने हराया है. जगदीश चंद्र को 7,88,375 वोट मिले, जबकि निसिथ प्रमाणिक को 7,49,125 वोट मिले.
फतेहपुर से हारीं साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) को उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट (Ftehpur Lok Sabha Seat) से हार झेलनी पड़ी है. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश चंद्र पटेल (Naresh Chandra Patel) ने 33,199 वोटों से हराया है. फतेहपुर की जनता ने नरेश चंद्र को 5,00,328 वोट दिए, जबकि साध्वी निरंजन ज्योति को 4,67,129 वोट मिले.
रावसाहेब दानवे की बड़ी हार
महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट (Jaalna Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के कल्याण वैजनाथराव काले (Kalyan Vaijinathrao Kale) ने 1,09,958 वोटों से हराया है. काले को जालना में 6,07,897 वोट मिले, जबकि रावसाहेब दानवे को 4,97,939 वोट मिले.
बाड़मेर से कैलाश चौधरी की करारी हार
राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) को करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें 4,17,943 वोटों के बड़े मार्जिन से हार मिली. बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) विजयी रहे, जिन्हें 7,04,676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) रहे, जिन्हें 5,86,500 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे. उन्हें 4,17,943 वोट मिले.
मोहनलालगंज से हारे कौशल किशोर
उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट (Mohanlalganj Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) को 70,292 वोटों से हार मिली है. उन्हें सपा प्रत्याशी आरके चौधरी (RK Chaudhary) ने हराया है. आरके चौधरी को 6,67,869 वोट मिले, जबकि कौशल किशोर को 5,97,577 वोट मिले.
चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे की हार
उत्तर प्रदेश की चंदौली सीट (Chandauli Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) की हार हुई है, उन्हें सपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह (Birendra Singh) ने 21,565 वोटों से हराया है. बीरेंद्र सिंह को 4,74,476 वोट मिले, जबकि महेंद्र नाथ पांडे को 4,52,911 वोट मिले.
जालौन से भानु प्रताप वर्मा हारे
उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट (Jalaun Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा हार गए हैं. उन्हें सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार (Narayan Das Ahirwar) ने 53,898 वोटों से हराया है. जालौन की जनता ने नारायण दास को 5,30,180 वोट दिए, जबकि भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) को 4,76,282 वोट मिले.
सुभाष सरकार की बांकुरा से हार
पश्चिम बंगाल की बांकुरा लोकसभा सीट (Bankura Lok Sabha Seat) से सुभाष सरकार 32,778 वोटों के अंतर से हार गए हैं. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती (Arup Chakravarthi) ने हराया है. अरूप चक्रवर्ती को 6,41,813 वोट मिले, जबकि सुभाष सरकार (Subhash Sarkar) को 6,09,035 वोट मिले.
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान हारे
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) हार गए हैं. उन्हें सपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक (Harendra Singh Malik) ने 24,672 वोटों से हराया है. हरेंद्र मलिक को 4,70,721 वोट मिले, जबकि संजीव बालियान को 4,46,049 वोट मिले.
बीदर से भगवंत खुबा की हुई हार
कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट (Bidar Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा (Bhagwant Khuba) को करारी हार मिली है. उन्हें कांग्रेस के सागर ईश्वर खांद्रे ने 1,28,875 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. बीदर में सागर ईश्वर खांद्रे (Sagar Eshwar Khandre) को 6,66,317 वोट मिले, जबकि भगवंत खुबा को 5,37,442 वोट मिले.
भिवंडी से कपिल पाटिल हारे
महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट (Bhiwandi Lok Sabha Seat) से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल (Kapil Patil) की हार हुई है. उन्हें एनसीपी (शरद गुट) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने 66,121 वोटों से हराया है. सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे (Suresh Gopinath Mhatre) को 4,99,464 वोट मिले, जबकि कपिल पाटिल को 4,33,343 वोट मिले.
यह भी पढ़ें - चुनावी प्रचार में पीएम मोदी का चला जादू, राहुल गांधी रहे फिसड्डी, जानें MP में दोनों का विनिंग परसेंटेज
यह भी पढ़ें - Election Results 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नए CM मोहन-विष्णु पहली परीक्षा में पास, देखिए रिपोर्ट कार्ड