विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

SC के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर को बनाया गया लोकपाल का नया अध्यक्ष, 6 सदस्यों की भी हुई नियुक्ति

Lokpal New President: लोकपाल के नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर को लोकपाल का नया अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ ही छह नए सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है.

SC के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर को बनाया गया लोकपाल का नया अध्यक्ष, 6 सदस्यों की भी हुई नियुक्ति
फाइल फोटो

New Lokpal of India: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर (Ajay Manikrao Khanwilkar) को लोकपाल का नया अध्यक्ष (Lokpal New President) नियुक्त किया गया है. खानविलकर लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष (Lokpal 2nd President) होंगे. उनके साथ न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, न्यायाधीश संजय यादव, न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल का सदस्य (Lokpal Members) नियुक्त किया गया है.

एमपी और हिमाचल के रह चुके हैं चीफ जस्टिस

ए एम खानविलकर भारत के दूसरे लोकपाल (Lokpal of India) होंगे. इससे पहले वे मार्च 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्रमोट होने से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया है.

पिनाकी चंद्र घोष की लेंगे जगह

आपको बता दें कि इससे पहले लोकपाल के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष थे, जिन्होंने मार्च 2019 से कार्यालय संभाला और मई 2022 में सेवानिवृत्त हुए.

ये भी पढ़ें - संदेशखाली की घटना पर CM साय ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कांग्रेस ने कहा-पहले घर की चिंता करें

ये भी पढ़ें - मिशन-29 में जुटी BJP: 29 के बाद कभी भी आएगी मध्यप्रदेश की पहली लिस्ट, 6 पर नाम पक्के

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close