New Lokpal of India: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर (Ajay Manikrao Khanwilkar) को लोकपाल का नया अध्यक्ष (Lokpal New President) नियुक्त किया गया है. खानविलकर लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष (Lokpal 2nd President) होंगे. उनके साथ न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, न्यायाधीश संजय यादव, न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल का सदस्य (Lokpal Members) नियुक्त किया गया है.
Justice Ajay Manikrao Khanwilkar appointed as the Chairperson of Lokpal.
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Justice Lingappa Narayana Swamy, Justice Sanjay Yadav, Justice Ritu Raj Awasthi, Sushil Chandra, Pankaj Kumar and Ajay Tirkey to be the members of the Lokpal. pic.twitter.com/zsp06YSG5s
एमपी और हिमाचल के रह चुके हैं चीफ जस्टिस
ए एम खानविलकर भारत के दूसरे लोकपाल (Lokpal of India) होंगे. इससे पहले वे मार्च 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्रमोट होने से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया है.
पिनाकी चंद्र घोष की लेंगे जगह
आपको बता दें कि इससे पहले लोकपाल के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष थे, जिन्होंने मार्च 2019 से कार्यालय संभाला और मई 2022 में सेवानिवृत्त हुए.
ये भी पढ़ें - संदेशखाली की घटना पर CM साय ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कांग्रेस ने कहा-पहले घर की चिंता करें
ये भी पढ़ें - मिशन-29 में जुटी BJP: 29 के बाद कभी भी आएगी मध्यप्रदेश की पहली लिस्ट, 6 पर नाम पक्के