विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

IPL के इतिहास में मिशेल स्टार्क बने सबसे मंहगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा

IPL Auction 2024 Updates: आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हो रहा है. जहां आईपीएल की मौजूदा टीमें अपने मनपसंद खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही हैं. अभी तक की हुई नीलामी में आईपीएल के पिछले रिकॉर्ड्स टूटते हुए दिख रहे हैं.

IPL के इतिहास में मिशेल स्टार्क बने सबसे मंहगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा
मिशेल स्टार्क IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. (फाइल फोटो)

IPL Auction 2024: ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. दिलचस्प बात ये है कि आज के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) कुछ देर पहले ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब उन्हीं के टीममेट ने अपने कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का दर्जा हासिल कर लिया है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हो रहा है. जहां आईपीएल की मौजूदा टीमें अपने मनपसंद खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही हैं. अभी तक की हुई नीलामी में आईपीएल के पिछले रिकॉर्ड्स टूटते हुए दिख रहे हैं. कुछ देर पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए मिशेल स्टार्क अब सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया, जबकि अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा उमेश यादव को 5 करोड़ 80 लाख में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हुए ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी.

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हुए ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी.

स्टीव स्मिथ पहले राउंड में रहे अनसोल्ड

बता दें कि नीलामी के पहले राउंड में पहली बोली रोमन पॉवेल पर लगी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी के पहले राउंड के आखिरी में बिकने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड रहे, जिन्हें 6.80 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. पहले राउंड की बोली में करुण नायर, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो अनसोल्ड रहे. 

भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ में खरीदा, जबकि डेरेल मिशेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च किए. इस बार के ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 332 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है. इस ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल
IPL के इतिहास में मिशेल स्टार्क बने सबसे मंहगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा
Shivraj Singh Chouhan honored Lakhpati Didi and Drone Didi, they will listen to PM Narendra Modi's speech at Red Fort on 78th Independence Day
Next Article
शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण
Close