International Day of Yoga: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga 2024) 2014 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और योग प्रेमियों के साथ योगासन करेंगे. आज पूरे विश्व में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक अभूतपूर्व उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. भारत में योग का इतिहास 5,000 वर्ष से भी अधिक पुराना है और हमें इसका सबसे पहला उल्लेख ऋग्वेद में देखने के लिए मिलता है. योग एक ऐसी विधा है, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि, समाज की कई शक्तियां निहित हैं. यह न किसी धर्म समुदाय से जुड़ा है और न ही इसकी सर्वसुलभता की कोई सीमा है.
Join us in celebrating a decade of unity, wellness, and transformation on the 10th International Day of Yoga. Tomorrow at 6 am, join Hon'ble PM Narendra Modi in a special celebration. #InternationalDayofYoga2024 #YogaForSelfAndSociety #YogaWithFamily #IDYInSrinagar #IDY2024 pic.twitter.com/dBi6QJV7sC
— Ministry of Ayush (@moayush) June 20, 2024
योग दिवस का इतिहास : History of International Yoga Day
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की थी, उन्होंने सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. पीएम मोदी ने 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था, तो उस वक्त 177 देशों ने इसे स्वीकार किया. इस प्रस्ताव का कई देशों ने अपना समर्थन दिया और बाद में 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. इसके बाद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाने का निर्णय लिया गया. 2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत के साथ-साथ विश्व भर के तमाम देशों के लोग एक साथ मिलकर योग करते हैं.
इस बार के योग दिवस की थीम : International Yoga Day 2024 Theme
इस साल योग दिवस के लिए 'स्वयं एवं समाज के लिए योग' 'Yoga for Self and Society' थीम निर्धारित की गई है.
महत्व Significance of International Yoga Day
भगवद गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है ''योग : कर्मसु कौशलम्'' यानी 'योग से कर्मों में कुशलता' का तीव्र प्रवाह होता है. जब हम अपने जीवन में योग को आत्मसात कर लेते हैं, तो इससे धैर्य, संयम और करुणा का विकास होता है. योगमय जीवन पद्धति में नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नहीं है. कालांतर में परमहंस योगानंद, स्वामी विवेकानंद, तिरुमलाई कृष्णमचार्य, केएस. अयंगर जैसे अनगिनत महात्माओं ने हमारे योग की प्राचीन शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए. उन्हीं विरासतों को संभालते हुए योग को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य हो रहे हैं.
पीएम मोदी के प्रमुख योग पर एक नजर : PM Modi Best Yoga Asanas and Their Benefits
Bhadrasana is good for strengthening the joints and reduces pain in the knees. It is also good for the stomach. pic.twitter.com/KcJcxsz4Un
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2024
कुछ दिनो पहले PM नरेन्द्र मोदी ने भद्रासन योग का विस्तृत योग वीडियो साझा किया है, जिसमें जोड़ों के लिए इसके लाभ के बारे में बताया गया है, जो घुटनों के दर्द को भी कम करता है. भद्रासन योग मुद्रा पेट की तकलीफों को दूर रखने में भी मददगार है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; भद्रासन का अभ्यास जोड़ों को मजबूत बनाता है और घुटने के दर्द को कम करता है. यह पेट की तकलीफों को दूर रखने में भी मददगार है.”
Padahastasana has several benefits…do practice it. pic.twitter.com/MdWEBWgObg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2024
पीएम मोदी ने पादहस्तासन योग अथवा हाथों से पैरों तक की मुद्रा पर विस्तृत वीडियो क्लिप्स भी साझा की थी, साथ ही जनमानस को इस आसन का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि यह रीढ़ की हड्डी के लिए उत्तम है और मासिक धर्म के दर्द निवारण में सहायता करता है.
Vrikshasana or the tree pose has several benefits including helping improve balance and posture. pic.twitter.com/5fk3HwxUAb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
वृक्षासन के लाभों का वर्णन करते हुए पीएम ने लिखा है कि वृक्षासन या ट्री पोज़ के कई लाभ हैं, जिसमें संतुलन और मुद्रा में सुधार करना शामिल है. वृक्षासन यानि पेड़ की मुद्रा में किए जाने वाले आसन के कई फायदे हैं. यह शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने के साथ ही इसे मजबूती प्रदान करता है.
Tadasana is very good for the body. It will ensure more strength and better alignment. pic.twitter.com/6i5rp6CbXD
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2024
ताड़ासन शरीर के लिए श्रेष्ठ है. यह शरीर को अधिक शक्ति प्रदान करेगा और बेहतर संतुलन सुनिश्चित करेगा. ताड़ासन का नियमित अभ्यास बहुत फायदेमंद है. इससे जहां शरीर को ज्यादा ताकत मिलती है, वहीं संतुलन बनाना भी आसान हो जाता है.
Practice Trikonasana for improved shoulders, back and improving concentration! pic.twitter.com/8UJlcQZJh1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
ऊपरी शरीर और एकाग्रता में सुधार के लिए त्रिकोणासन या त्रिभुज मुद्रा करनी चाहिए. कंधों, पीठ और एकाग्रता में सुधार के लिए त्रिकोणासन का अभ्यास करें. त्रिकोणासन का अभ्यास जहां पीठ और कंधे को जोड़ता है, वहीं एकाग्रता बढ़ाने में भी यह काफी मददगार है.
यह भी पढ़ें : International Day of Yoga 2024: PM मोदी करते हैं ये योगासन, फिट रहने के लिए कहा- दिनचर्या में शामिल करें योग
यह भी पढ़ें : Jyeshtha Purnima 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा की पूजा क्यों होती है खास? जानिये इसके पीछे का धार्मिक महत्व
यह भी पढ़ें : 35 चीता ट्रैकर्स ने छोड़ा काम, मांस कटवाने पर हड़ताल, कूनो में क्यों मच गया बवाल? देखिए NDTV पड़ताल