
India Pak War: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिस पर दुनिया भी नजर रख रही है. मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपियन यूनियन के एचआरवीपी से बात की और कहा कि भारत ने अपनी कार्रवाइयों को लेकर सावधानी बरती है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यूरोपीय संघ की महासचिव काजा कालास के साथ मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा."
पाकिस्तान और पीओके में भारत के आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी आक्रामकता बढ़ने के बाद एस जयशंकर भारत के पश्चिमी साझेदारों के लगातार संपर्क में हैं. इसके असावा उन्होंने इटली के समकक्ष के साथ ही बात की है, एंटोनियो ताजानी से उन्होंने भारत का रुख स्पष्ट किया और कहा, "तनाव बढ़ने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी."
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर कहा, "इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस हुई. आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी."