विज्ञापन

Manmohan Singh: 'आर्थिक सुधारों के नायक' के निधन पर गौतम अदाणी ने जताया शोक, कहा-मनमोहन सिंह का जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला

Gautam Adani on Manmohan Singh Death: भारतीय अर्थव्यवस्था में 'आर्थिक सुधारों के नायक' माने जाने वाले पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. इस मौके पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. गौतम अदाणी ने भी उनके जीवन को याद करते हुए अपना शोक व्यक्त किया.

Manmohan Singh: 'आर्थिक सुधारों के नायक' के निधन पर गौतम अदाणी ने जताया शोक, कहा-मनमोहन सिंह का जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला
Manmohan Singh Died: गौतम अदाणी ने डॉ. मनमोहन सिंह को बताया नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा

Manmohan Singh Death: भारतीय इतिहास में एक अहम अर्थशास्त्री (Economist) माने जाने वाले, देश को वैश्वीकरण (Globalization) की दिशा दिखाने वाले और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Doctor Manmohan Singh) का 26 दिसंबर, गुरुवार को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स (AIIMS Delhi) में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. उनकी निधन की खबर देर रात सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पूरा देश 'आर्थिक सुधारों के नायक' के निधन पर गमगीन है. इस मौके पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने भी अपना शोक व्यक्त किया. अदाणी ने मनमोहन सिंह के जीवन को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया.

'1991 में डॉ. मनमोहन ने भारत को दिया था नया रूप'

गौतम अदाणी ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सामने आते ही एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ. साल 1991 में भारत को नया रूप देने और दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोलने वाले सुधारों में इतिहास उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करेगा. वह एक ऐसे नेता थे, जो काफी सौम्यता से बात करते थे. लेकिन, अपने कार्यों से बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं.'  

क्या हुआ गुरुवार की रात

भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. एम्स द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि वे अपने घर पर अचेत हो गए थे. इसके बाद उन्हें एम्स लाया गया. उन्होंने रात के 9 बजकर 51 मिनट पर अपनी अंतिम सांस ली. बता दें कि डॉ. मोहन वह साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

दो बार रहे देश के प्रधानमंत्री

साल 1998 से 2004 तक विपक्ष के नेता रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला. डॉ. मनमोहन सिंह ने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें :- ऐसा था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

विदेश से की थी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था. उन्होंने 1952 और 1954 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और मास्टर्स की डिग्री हासिल की. एमए इकोनॉमिक्स में वह यूनिवर्सिटी टॉपर रहे थे. उन्होंने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अपना इकोनॉमिक्स ट्रिपोस पूरा किया. इसके बाद उन्होंने साल 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ें :- अलविदा आर्थिक सुधारों के नायक... पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close