Agriculture News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare) और ग्रामीण विकास मंत्री (Rural Development) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दिल्ली हाट आईएनए (Delhi Haat, INA) में आयोजित एफपीओ मेले में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश के छोटे व सीमांत किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organization) यानी FPO (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में एफपीओ मेले (FPO Mela) लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसानों के एफपीओ को प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि एफपीओ के माध्यम से हमारे किसान भाई-बहन अपने पैरों पर खड़े हो और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे.
किसानों के कल्याण के लिए सरकार समग्र दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। FPO मेला इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। pic.twitter.com/dV4qAkGCLH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2024
स्टॉल में जाकर लिया सुझाव
आज नई दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में आयोजित एफपीओ मेले में पहुंचकर विभिन्न एफपीओ के कृषि उत्पादों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में किसान कल्याण सर्वोपरि है। इस दिशा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई… pic.twitter.com/xJmzilFXQq
केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान ने FPO मेला के हर एक स्टाल पर जाकर एफपीओ संचालकों व किसानों से बात की, एफपीओ के माध्यम से उनकी प्रगति पूछी, साथ ही सुझाव भी लिए.
किसान कल्याण सर्वोपरि: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में किसान कल्याण सर्वोपरि है. इस दिशा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने और देश के छोटे किसानों के बढ़ते हुए सामर्थ्य को संगठित रूप देने में हमारे किसान उत्पाद संगठनों-एफपीओ की बड़ी भूमिका है. सरकार इस बात पर ध्यान दे रही है कि एफपीओ से जुड़े किसानों को भी उनके उत्पाद बेचने के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिले, जिससे उन्हें तो अधिक लाभ होगा ही, उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सही दाम पर मिलेंगे.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प किसान कल्याण है। FPO का निर्माण इसी दिशा में एक कदम है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/VlAUZql3JK
कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि एफपीओ का भविष्य बहुत उज्जवल है, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हम इस आंदोलन को बहुत आगे ले जाने का प्रयत्न करेंगे। श्री चौहान ने बताया कि देशभर में 10 हजार नए एफपीओ बनाने की भारत सरकार की योजना बहुत सफलता से आगे बढ़ रही है, जिसके अंतर्गत अभी तक पौने नौ हजार से ज्यादा एफपीओ बनाए जा चुके हैं,
देशभर में FPO के 22 मेले लगाए जाएंगे ताकि किसानों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार हो सके।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/kfskN0XLUy
मेले में हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के एफपीओ शामिल हुए. सभी एफपीओ को ओएनडीसी से जोड़ा जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि एफपीओ का यह बहुत बड़ा एक परिवार है और हम सब मिल-जुलकर साथ में आगे बढ़ेंगे.
FPO के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में क्रांति आ रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास अभिनंदीय हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/1LdKQIhQgT
एफपीओ के माध्यम से किसानों को मजबूत बनाने में केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है. उन्होंने एफपीओ को आर्थिक मजबूती के लिए एक लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड सहित केंद्र की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एफपीओ आंदोलन को और ताकत देने के लिए इस योजना की मंत्रालय के स्तर पर समीक्षा भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें: MPPSC Topper: वन सेवा परीक्षा में टॉप कर रीवा के शुभम शर्मा रेंजर के बाद एसीएफ के पद पर चयनित