
Bihar Election 2025 Date: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
चुनाव की तारीख घोषित करने के साथ ही आयोग ने यह भी बताया कि बिहार की कुल 243 सीटों की मतदाता सूची से लगभग 69 लाख मतदाताओं के नाम क्यों हटाए गए हैं. आखिर ऐसी क्या वजह बनी कि इतनी बड़ी संख्या में नाम काटने पड़े?
दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार शाम 4 बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की फाइनल लिस्ट हाल ही में जारी की गई है. इसमें पूरे बिहार में 69.29 लाख वोटर्स के नाम काटे गए, वहीं 21.53 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इस प्रक्रिया के बाद राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ हो गई है.
बिहार मतदाता सूची से नाम काटने की वजहें
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार मतदाता सूची से 69 लाख से ज्यादा नाम हटाने की चार प्रमुख वजहें हैं.
1. मृत मतदाता: मतदाता सूची से उन सभी मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है.
2. नागरिकता की पुष्टि न होना: ऐसे मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं जो स्वयं को भारत के नागरिक के रूप में प्रमाणित नहीं कर पाए.
3. डुप्लीकेट नाम: मतदाता सूची में जिनके नाम दो-दो जगह पाए गए, उन डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं.
4. स्थायी रूप से प्रवास: बिहार से बड़ी संख्या में लोग स्थायी रूप से अन्य राज्यों में बस गए हैं, इसलिए ऐसे मतदाताओं को भी सूची से हटाया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का कार्यक्रम
पहला चरण
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
नामांकन की अंतिम तारीख: 17 अक्टूबर 2025
नामांकन पत्रों की जांच: 18 अक्टूबर 2025
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
मतदान की तारीख: 06 नवंबर 2025
मतगणना: 14 नवंबर 2025
दूसरा चरण
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
नामांकन पत्रों की जांच: 21 अक्टूबर 2025
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
मतदान की तारीख: 11 नवंबर 2025
मतगणना: 14 नवंबर 2025