विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

Actor Junior Mehmood Died: अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर से हारे जंग, 68 की उम्र में देर रात हुआ निधन

जूनियर महमूद के निधन के बाद उनके निकट मित्र सलाम काजी ने कहा, "उनका निधन गुरुवार देर रात दो बजे बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुआ. उन्हें गुरुवार रात से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अचानक उनका निधन हो गया."

Actor Junior Mehmood Died: अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर से हारे जंग, 68 की उम्र में देर रात हुआ निधन
फाइल फोटो

Actor Junior Mehmood Death: अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का 68 साल की उम्र शुक्रवार को निधन हो गया. वह ‘कारवां', ‘हाथी मेरे साथी' और ‘मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने गए. जूनियर महमूद कैंसर (Cancer) से पीड़ित थे, जिसके चलते गुरुवार देर उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका निधन हो गया.

जूनियर महमूद के निधन के बाद उनके निकट मित्र सलाम काजी ने कहा, "उनका निधन गुरुवार देर रात दो बजे बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुआ. उन्हें गुरुवार रात से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अचानक उनका निधन हो गया."

इस हास्य कलाकार ने दिया था नाम

बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद (Naeem Syed) था. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘मोहब्बत जिंदगी है' (1966) और ‘नौनिहाल' (1967) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दिवंगत हास्य कलाकार महमूद ने 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग रात' में उनके साथ काम किया था और इसी दौरान उन्होंने सैय्यद को जूनियर महमूद नाम दिया था.

चार दशक लंबा रहा करियर

जूनियर महमूद ने चार दशक के अपने करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. जूनियर महमूद की फिल्मों की लिस्ट में 'मेरा नाम जोकर', 'कारवां', 'हाथी मेरे साथी', 'मोहब्बत जिंदगी है', 'नैनिहाल', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी' समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - 6 साल सपनों की नगरी में किया संघर्ष, तब मिली पहली फिल्म, जानिए धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़े किस्से

ये भी पढ़ें - विराट से लेकर अफरीदी तक जानिए कब-कब मैदान पर गंभीर ने लिया 'पंगा'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close