
Zoya Akhtar Exclusive: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कगती (Reema Kagti) की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इन दोनों ने बॉलीवुड को काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं. यह जोड़ी फिर से दर्शकों के बीच में आ रही है. बता दें, बीते दिनों सुपरवाइज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) का टीजर रिलीज हुआ. इस मौके पर इन दोनों के साथ फिल्म की कास्ट भी शामिल हुई. वहीं जोया, रीमा और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
क्या बायोपिक पर काम करेंगी ?
जब रीमा और जोया से पूछा गया कि आप दोनों ने बॉलीवुड में एक से एक बड़ी फिल्में बनाई हैं, क्या आपके मन में ऐसा विचार नहीं आता कि आपको किसी हस्ती पर बायोपिक बनाना चाहिए? इस बात को लेकर रीमा ने कहा कि यह बातें काफी लंबे समय से चल रही हैं, बीच में कोविड भी आ गया. मैं हमेशा वह फिल्में बनाती हूं जो लोगों को प्रेरित करे. जोया ने कहा कि मुझे बायोपिक काफी पसंद हैं, मैं वह बायोपिक बनाना चाहती हूं जो इंटरेस्टिंग हो और किरदार के कुछ वीकनेस भी हों.
'बायोपिक में सिर्फ अच्छाईयां दिखाते हैं'
जोया ने आगे बात करते हुए कहा कि आजकल जितनी बायोपिक बन रही हैं, उसमें सिर्फ अच्छाईयां दिखाई जाती हैं. जब मुझे ऐसा कोई पर्सनालिटी मिलेगा, जो खुद को एक सच्चे तरीके से दिखाना चाहता है. तब मैं उस पर बायोपिक बनाना पसंद करूंगी.
फिल्मों में एक्टिंग क्यों नहीं करतीं जोया ?
जब जोया से पूछा गया कि आपके भाई फरहान अख्तर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक्टर भी हैं. कभी आपके मन में विचार नहीं आता कि मुझे भी अपनी फिल्मों में एक्टिंग करना चाहिए ? इसका जवाब देते हुए जोया ने कहा कि फरहान काफी चीजें करते हैं, जो मैं नहीं करती हूं. मैं बहुत खराब एक्टर हूं. मैं सिर्फ एक शानदार डायरेक्टर हूं. एक्टिंग करने का विचार मेरे मन में कभी नहीं आया.
रितेश सिधवानी ने ये कहा
जब रितेश से पूछा गया की नए एक्टर्स के साथ काम करना कितना मुश्किल होता है? इसका जवाब देते हुए रितेश ने कहा कि जब हमने फिल्म फुकरे बनाई, उस फिल्म में नए एक्टर्स थे. जब मैंने रॉक ऑन बनाई, उस वक्त फरहान अख्तर भी नए एक्टर थे. यह निर्भर करता है कि आप क्या किरदार लिख रहे हैं और उस किरदार पर आपको किस तरीके का एक्टर चाहिए.
क्या बॉलीवुड में जोया-रीमा का अलग कैंप है ?
जब रीमा से पूछा गया कि एक्टर तरण आदर्श आपकी फिल्म में काम कर रहे हैं, इससे पहले भी वह आपके साथ एक फिल्म कर चुके हैं, हम यह समझें कि आदर्श आपके कैंप में आ चुके हैं? इसका जवाब देते हुए रीमा ने कहा कि मुझे तो अब पता चला कि बॉलीवुड में हमारा भी एक कैंप है. अगर आप यह कह रहे हैं कि यह मेरे कैंप के एक्टर हैं तो मैं बहुत खुश हूं.
यह भी पढ़ें : World Radio Day 2025: लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है रेडियो, जानिए इसका इतिहास, थीम सब कुछ