
Vindu Dara Singh: बीते दिनों फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म अब नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ जा रही है. दूसरी तरफ अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का प्रमोशन कास्ट काफी जोरों-शोरों से कर रही है. हाल ही में एक्टर बिंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने NDTV से बात की. उन्होंने फिल्म सैयारा की सफलता को लेकर काफी कुछ कहा.
फिल्म की सफलता से खुश हैं एक्टर
बिंदु ने कहा कि पहले फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म सैयारा काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. अजय देवगन और यशराज पहले दिन से कई बार टक्कर खा चुके हैं. इस कारण दोनों को नुकसान होता है. इसलिए इस बार दोनों अच्छे से कलेक्शन कर लें और दोनों फिल्में सुपरहिट हो, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है. हमारी फिल्म 4 साल से लेकर 90 साल तक के लोगों के लिए है. लेकिन फिल्म सैयारा यूथ के लिए है. मैं कह सकता हूं कि हमारी यह फिल्म पूरे भारत के लिए है.
300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी ?
एक्टर ने आगे कहा कि मुझे लगता है यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. इसके बाद हमारी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आएगी. सन ऑफ सरदार 1 को 200-250 करोड़ रुपये कलेक्शन करना था. लेकिन उस वक्त फिल्म जब तक है जान रिलीज हुई थी. इस कारण फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा. लेकिन दोनों फिल्में हिट थीं. मुझे लगता है कि सन ऑफ सरदार 2 एक नया रिकॉर्ड बनाएगी और अजय देवगन की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jyothi Krishna Exclusive: 'हरि हर वीरा मल्लू में मुगल काल दिखाया जाएगा, आम आदमी के किरदार में दिखेंगे पवन कल्याण'