
Jyothi Krishna With NDTV: इन दिनों तेलुगू फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक्टर और नेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) नजर आएंगे. पवन के अलावा फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम किरदार करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ज्योति कृष्णा (Jyothi Krishna) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
फिल्म के बारे में ये कहा
ज्योति कृष्णा ने कहा कि फिल्म में मुगल काल दिखाया जाएगा. जिसमें औरंगजेब ने लाल किला अपने कब्जे में ले लिया था. इसके अलावा औरंगजेब अपने सभी साथियों को मार देता है, फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग छावा के रिलीज होने के पहले ही शुरू हो गई थी. अगर मैं कहूं तो इस फिल्म की शूटिंग 4-5 साल पहले ही शुरू हो गई थी. फिल्म में लाल किला और हैदराबाद किला का कनेक्शन बताया जाएगा. इसके अलावा आपको नवाब और मुगल की कहानी दिखाई जाएगी. पवन कल्याण लीड किरदार में नजर आएंगे. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो हैं. वह फिल्म में एक आम इंसान के किरदार में नजर आएगे.
बॉबी देओल के बारे में ये कहा
डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म एनिमल के रिलीज होने के बाद बॉबी देओल बहुत ही चुनिंदा फिल्में कर रहे हैं. अपने किरदार को करने के लिए बहुत ही चूजी हो चुके हैं. हमने उनको उस किरदार पर कास्ट किया जो वह काफी शानदार तरीके से निभा सकते हैं. उन्होंने अपना किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें बॉबी देओल बहुत डायनामिक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Khushi Mukherjee Exclusive: 'मैं जानबूझकर छोटे कपड़े पहनती हूं, मेरे सारे कपड़े छोटे होते हैं..'