विज्ञापन

TOP OTT Shows: 'पंचायत 3' बनी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज, 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को पछाड़ा

OTT Shows: एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आई है कि प्राइम वीडियो (Prime Video) की सीरीज पंचायत 3 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. वहीं सबसे ज्यादा देखे जाने वाली हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल हो गया है.

TOP OTT Shows: 'पंचायत 3' बनी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज, 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को पछाड़ा
पंचायत 3 बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन चुकी

OTT Shows: इस साल ओटीटी पर काफी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. कुछ फिल्मों और सीरीज के काफी शानदार रिव्यूज आए हैं. वहीं, कुछ के मिक्स रिव्यूज आए हैं. बता दें, इस साल हीरा मंडी (Heera Mandi), पंचायत 3 (Panchayat 3) जैसी सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई है. वहीं, पंचायत 3 बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन चुकी है.

सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज पंचायत 3

एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आई है कि प्राइम वीडियो (Primevideo) की सीरीज पंचायत 3 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. वहीं सबसे ज्यादा देखे जाने वाली हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल हो गया है. इस सीरीज को 28.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. बता दें, सीरीज में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. जहां दर्शकों को इनका काम भी काफी पसंद आया है.

'हीरा मंडी' ने भी किया कमाल

'पंचायत 3' के बाद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरा मंडी दूसरे नंबर पर रही. इसे 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. हालांकि इस सीरीज को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन इसके मीम्स की वजह से शो काफी चर्चाओं में रहा. इसके अलावा बाकी और शोज की बात करें तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) का नाम तीसरे नंबर पर शामिल है. इसको 19.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं जितेंद्र कुमार का एक और शो कोटा फैक्ट्री 3 (Kota Factory 3) का नाम शामिल है. जिसके बाद द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 (The Legend Of Hanuman Season 3) का नाम भी शामिल है.

इस रियलिटी शो ने किया कमाल

अगर ओटीटी पर रियलिटी शोज की बात करें तो ऑरमैक्स (Ormax) सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओटीटी शो की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसके अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) के शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) ने भी कमाल कर दिया है. इस शो ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के रियलिटी कॉमेडी शो को पछाड़ दिया है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 को 17.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Hina Khan Breast Cancer: मुश्किल घड़ी में हिना खान की ताकत बना ये शख्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
होटल में छुपा लॉरेंस का शूटर हुआ अरेस्ट, सलमान खान के घर इसी ने की थी फायरिंग 
TOP OTT Shows: 'पंचायत 3' बनी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज, 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को पछाड़ा
Janhvi Kapoor In Hospital: Jhanvi Kapoor shared her experience before being admitted to the hospital, said- 'Feeling handicapped and paralyzed..'
Next Article
जब Janhvi Kapoor हुईं Hospital में एडमिट, कहा- "मुझे पैरालाइज़ जैसा...."
Close