120 Bahadur Latest: भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी और सफल प्रोडक्शन कंपनियां, एक और ब्लॉकबस्टर लेकर आने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) इस साल की ग्रैंड रिलीज में से एक मानी जा रही है. यह फिल्म उन भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में बहादुरी से लड़ाई लड़ी. यह दर्शकों को उनके साहस, बलिदान और हिम्मत की एक भावनात्मक और ताकतवर झलक दिखाती है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'दादा किशन की जय' रिलीज किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोगों के दिलों में देशभक्ति की गहरी भावना भर दी है.
उत्साह और भी बढ़ गया
गाने को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब उत्साह और भी बढ़ गया है. फरहान अख्तर और 120 बहादुर की टीम 4 नवंबर को मुंबई के मशहूर रॉयल ओपेरा हाउस में फिल्म के म्यूजिक एल्बम का भव्य लॉन्च करने जा रही है. इस शानदार शाम में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, जावेद अख्तर, डायरेक्टर रजनीश घई, राशी खन्ना, अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान, सुखविंदर सिंह, जावेद अली, असीस कौर और कई अन्य नामचीन कलाकार मौजूद रहेंगे. देशभक्ति और भावना से भरा यह म्यूजिक एल्बम की असली भावना को उजागर करेगा और फिल्म के लिए दर्शकों का इंतजार और बढ़ा देगा.
'120 बहादुर' सैनिकों की
'120 बहादुर' की कहानी 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 बहादुर सैनिकों की है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में लड़ी गई रेजांग ला की लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) का किरदार निभा रहे हैं, वो वीर अधिकारी, जिन्होंने अपने जवानों के साथ दुश्मनों की बड़ी सेना के सामने डटकर मुकाबला किया और भारतीय सेना के इतिहास में अपनी बहादुरी से हमेशा के लिए याद किए जाने लगे.
ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane Exclusive: 'एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार'