विज्ञापन

'The Revolutionaries' के फर्स्ट लुक को देख फैंस कर रहे हैं ऐसे कंमेंट्स

Bollywood News: एक यूजर ने लिखा कि मैं रोहित सराफ के इस साइड के लिए तैयार नहीं था. ऐसे रोल्स इन्हें और मिलना चाहिए.  एक अन्य ने लिखा कि ये पूरा vibe है – 'next big thing' वाला. 

'The Revolutionaries' के फर्स्ट लुक को देख फैंस कर रहे हैं ऐसे कंमेंट्स
bollywood news

Bollywood News: हाल ही में रिलीज हुए द रिवॉल्यूशनरीज (The Revolutionaries) के पहले लुक में जो रूप सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. दर्शक इस अनदेखे अवतार और दमदार स्क्रीन प्रेजेन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जैसे ही मेकर्स ने फर्स्ट लुक रिलीज किया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

यूजर्स ने ये लिखा

एक यूजर ने लिखा कि मैं रोहित सराफ के इस साइड के लिए तैयार नहीं था. ऐसे रोल्स इन्हें और मिलना चाहिए.  एक अन्य ने लिखा कि ये पूरा vibe है – 'next big thing' वाला.  एक और कमेंट आया कि मुझे पसंद है कि रोहित कभी सेफ रोल नहीं चुनते. कितना बोल्ड चॉइस है ये, वहीं किसी ने लिखा कि इस एनर्जी को रोहित सराफ के अलावा और कोई नहीं निभा सकता था. एक यूजर ने लिखा कि पिरियड ड्रामा में रोहित सराफ का ये  लुक वही चीज है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था.  किसी ने उनकी कमिटमेंट को सराहा और लिखा कि स्क्रीन पर जो कन्विक्शन रोहित लाते हैं, वो बेमिसाल है. और एक अन्य ने कहा कि रोहित सराफ अब अपने डेंजरस एरा में आ चुके हैं और मुझे ये बहुत पसंद है.  एक और कमेंट में कहा गया कि हर फ्रेम में रोहित सराफ की गहराई दिखती है.  ये बहुत कम होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कब रिलीज होगी

रोहित इस कहानी में जिस गंभीरता और मैच्योरिटी के साथ उतरते हैं, वो दिखाता है कि वो अब कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित ये कहानी उन युवाओं की है जिन्होंने माना कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए सशस्त्र क्रांति ही एकमात्र रास्ता है.  फिलहाल ये सीरीज प्रोडक्शन स्टेज में है और 2026 में प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज, कहा- 'बहन का सिंदूर.. '

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close