विज्ञापन

तनुश्री दत्ता को सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, बोले- 'लाइमलाइट में रहने के लिए.. '

Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय देना शुरू कर दी है. एक ने लिखा है कि मैं तनुश्री का बहुत बड़ा फैन हूं.

तनुश्री दत्ता को सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, बोले- 'लाइमलाइट में रहने के लिए.. '
Tanushree Dutta Video

Tanushree Dutta Video: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) सुर्खियों में बनी हुई  हैं. उन्होंने बीते दिन मंगलवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं और उनके घर में ही हैरेस करने की बात कही है. तनुश्री दत्ता ने पुलिस को भी फोन करके इस बात की जानकारी दी. तनुश्री दत्ता के इस वीडियो पर बहुत से लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

लोग कर रहे हैं ट्रोल

तनुश्री दत्ता के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय देना शुरू कर दी है. एक ने लिखा है कि मैं तनुश्री का बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन इस बार लगता है कि वह लाईम लाईट में रहना चाहती हैं. यह भी हो सकता है कि मैं गलत हूं. लेकिन लग तो ऐसा ही रहा है. सॉरी अगर मेरे शब्दों ने आपको हर्ट किया हो तो. लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे ऐसा नहीं लग रहा है. इसके बाद रिस्पांस में तनुश्री दत्ता ने लिखा कि रियली?अपनी प्रोफाइल चेक करो, आज ही बनाया है इंस्टा अकाउंट.

'नौटंकी करना बंद करो मैडम'

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि नौटंकी करना बंद करो मैडम, लोग जान गए हैं तुम्हारी असलियत. घड़ी-घड़ी ड्रामा करती हो. आपकी थर्ड क्लास एक्टिंग से हम तंग आ गए हैं. अगर आप मुंबई में सुरक्षित नहीं हो तो यूएस चली जाओ. यहां अपनी जिंदगी में खतरे में क्यों डाल रही हो. नाना पाटेकर अच्छे इंसान हैं. बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करो. अगर तनुश्री दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म आशिक बनाया आपने से की थी. लेकिन उनकी सबसे पहले फिल्म चॉकलेट रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें : जब मोहित सूरी ने रखी 'सैयारा' की एक्ट्रेस के लिए ये डिमांड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close