विज्ञापन

Jaya Prada Exclusive: 'गोरी है कलाइयां' का रीमेक क्यों नहीं आया पसंद ? बताई वजह

Jaya Prada Exclusive With NDTV: जयाप्रदा ने बात करते हुए कहा कि मुझे बॉलीवुड करियर में इतने सुपरहिट गाने मिले हैं, जिनको लोग आज भी याद करते हैं. गानों के जो बोल हैं वो अभी भी लोगों के दिलों में हैं.

Jaya Prada Exclusive: 'गोरी है कलाइयां' का रीमेक क्यों नहीं आया पसंद ? बताई वजह
JAYA PRADHA EXCLUSIVE

Jaya Prada Exclusive With NDTV: एक्ट्रेस जयाप्रदा (Jaya Prada) बॉलीवुड का वो नाम है, जिन्होंने 80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जहां जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर जितेंद्र (Jeetendra) जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. बता दें, बीते दिनों जयाप्रदा एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आईं. उन्होंने NDTV से बात की और अपने फिल्मी करियर और कुछ दूसरी बातों को लेकर काफी कुछ कहा.

जब पुराने गानों से लोग स्वागत करते हैं 

जयाप्रदा ने बात करते हुए कहा कि मुझे बॉलीवुड करियर में इतने सुपरहिट गाने मिले हैं, जिनको लोग आज भी याद करते हैं. गानों के जो बोल हैं वो अभी भी लोगों के दिलों में हैं. मैं लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे दिग्गज सिंगर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं. मुझे उनके गानों पर डांस करने का मौका मिला.

पुराने गानों के रीमेक को लेकर ये कहा 

हाल ही में जयाप्रदा का पुराना गाना गोरी है कलाइयां के रीमेक को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जो पुराना गाना था. उसमें मैं अमिताभ बच्चन जी के साथ नजर आई हूं. वह गाना अभी भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि जो रीमेक गाना आया है, वह खराब है. लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि इससे बेहतर भी कर सकते थे.

फिल्मों के री-रिलीज को लेकर ये कहा

फिल्मों के री-रिलीज को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी अभी 24 साल के बाद मलयालम फिल्म रिलीज हुई है. रिलीज होने के बाद फिल्म बंपर हिट हुई है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरी फिल्म सरगम फिर से रिलीज हो तो मुझे काफी अच्छा लगेगा. क्योंकि लोगों के मन में सरगम अभी भी है. अगर यह फिल्म री-रिलीज होती है तो मैं फिल्म को सिनेमाघर में देखने जरूर जाऊंगी.

ये भी पढ़े: क्या मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से सचमुच रोईं ? क्या है वीडियो की सच्चाई ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close