
Surya Sharma With NDTV: सीरीज सलाकार (Salakaar) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में मौनी रॉय (Mouni Roy) अहम किरदार निभाती हुई नजर आई हैं. लेकिन एक्ट्रेस के अलावा एक्टर सूर्या शर्मा (Surya Sharma) ने भी सीरीज में अहम किरदार निभाया है. सूर्या शर्मा ओटीटी प्लेटफार्म का जाना माना चेहरा हैं. हाल ही में एक्टर ने NDTV से एक्सपीरियंस शेयर किए.
सीरीज का एक्सपीरियंस
एक्टर ने कहा कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे काफी अच्छा लगा. आजकल मैं शूटिंग में काफी व्यस्त हूं और सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग सीरीज की तुलना फिल्म राजी से कर रहे हैं. मैंने हाल ही में शो देखा है. अगर लोग तुलना कर रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात भी है. इस शो का हर एक कैरेक्टर बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है. एक्टर ने आगे कहा कि इस शो में जो चैलेंजिंग था, वह बॉडी लैंग्वेज थी. जैसे किसी ऑफिसर की बॉडी लैंग्वेज होती है. ऐसी चीज आपको सेट पर फिगर आउट होती है.
पॉजिटिव किरदार मिलना मुश्किल?
एक्टर ने आगे कहा कि पॉजिटिव और नेगेटिव किरदार मेरे समझ में नहीं आता. लेकिन लोगों को लगा कि मैंने शो अनदेखी में नेगेटिव किरदार किया है. हम लोग पर्सनल लाइफ में कहीं ना कहीं, किसी न किसी चीज से जूझते हैं. वो सिचुएशन बताती है कि आप पॉजिटिव हैं या नेगेटिव हैं. अगर आप पॉजिटिव सोचते हो तो पॉजिटिव, नेगेटिव सोचती हो तो नेगेटिव. मुझे कुछ अलग तरीके का किरदार करना काफी पसंद है. अगर मैं सलाकार की बात करूं तो उसमें मैंने पाकिस्तानी का किरदार निभाया है. पाकिस्तानी अपने देश के लिए करता है, वही मैंने किया है. तो इसमें नेगेटिव-पॉजिटिव कहां से आ गया. अगर मैं मोनी रॉय की बात करूं तो वह बहुत प्यारी इंसान हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा फील होता है.
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 'वॉर 2' के टिकटों की जोरदार बिक्री, NTR का क्रेज जारी