
Sunny Deol: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म रामायण (Ramayana) इन दोनों चर्चाओं में बनी हुई है. वैसे तो यह आने वाली फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी. लेकिन जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है. इस फिल्म के चाहने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे. जहां बीते दिन फिल्म का एक ग्रैंड इंट्रोडक्शन कराया गया. जहां फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया. साथ ही फिल्म की कास्ट की छोटी सी झलक भी दिखाई गई. हाल ही में फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने रहे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने एक पोस्ट शेयर कर काफी कुछ कहा है.
सनी देओल ने पोस्ट किया शेयर
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैं खुद को धन्य और गर्व से भरा महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस महान गाथा का हिस्सा बनने का अवसर मिला है. जिसने सोच और संस्कृति को आकार दिया है. रामायण की दिव्य दुनिया में आपका स्वागत है. यह राम और रावण के बीच की वो अमर गाथा है, जिसने हर युग को प्रेरित किया है. इस यात्रा पर चलने और इससे आप सभी के साथ साझा करने का सौभाग्य मिला है. इसके लिए दिल से आभारी हूं. हम सब मिलकर इस पवित्र कथा के साक्षी बनें और साथ मिलकर जश्न मनाएं.
ये एक्टर्स आएंगे एक्टर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के अलावा साउथ की सुपरस्टार सई पल्लवी और यश फिल्म में नजर आने वाले हैं. जहां सई पल्लवी माता सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा अरुण गोविल महाराज दशरथ और सनी देओल बजरंगबली, रवि दुबे लक्ष्मण जैसे किरदार में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें: आज OTT पर रिलीज हुई यह फिल्में और सीरीज, बिना देर किए देखिए