
Films And Series On OTT: जुलाई 2025 (July 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. क्योंकि इस महीने काफी फिल्में और सीरीज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इसके अलावा काफी ऐसी फिल्में और सीरीज हैं जो ओटीटी पर भी रिलीज होंगी. आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आज यानी 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो गई हैं.
कालीधर लापता
अभिषेक बच्चन की फिल्म कलीदार लापता आज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक बुजुर्ग की कहानी दिखाई जाएगी, जो गलती से अपने परिवार की साजिश का शिकार हो जाता है. बाद में वह घर से भाग जाता है, जिससे अपनी इच्छा पूरी कर सके. इसके बाद उसकी एक 8 साल के अनाथ बच्चे से मुलाकात होती है. यह फिल्म दर्शकों को समाज में चल रही परिस्थितियों के बारे में बताएगी.
गुड वाइफ
यह प्रियामणि का एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जो की सीरीज इंटरनेशनल शो का हिंदी वर्जन है. इसमें एक औरत की कहानी दिखाई जाएगी जो वकील से हाउसवाइफ बन जाती है. बाद में उसके जीवन में सब कुछ बदल जाता है. उसके पति पर घोटाले को लेकर आरोप लगते हैं, वह फिर से कोर्ट की दुनिया में वापस चली जाती है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.
इन द लॉस्ट लैंड्स
इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक जादूगरनी और एक शिकारी किसी आर्किफैक्ट की खोज में खतरनाक जगहों पर जाते हैं. यह आर्किफैक्ट किसी को बियरवुल्फ में बदलने की ताकत रखता है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
द हंट
इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज में राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी तमाम चीज दिखाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट किया शेयर, किया सबको भावुक