
SS Rajamouli Latest: तेलुगू सिनेमा के उभरते हुए एक्टर सत्यदेव (Satyadev) की आने वाली फिल्म राव बहादुर (Rao Bahadur) का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म को साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के जीएमबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. जहां इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद दर्शक काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्टर सत्यदेव का दमदार और एक अनोखा लुक दर्शकों को देखने के लिए मिला है. वहीं इस फिल्म के टीजर को साउथ के दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने बहुत ही शानदार बताया है. आखिर इस टीजर में खास है क्या, आपको बताते हैं.
टीजर हुआ रिलीज
अगर इस फिल्म के टीजर की बात करें तो यह एक रहस्यमयी दुनिया में ले जाता है. जिसमें सस्पेंस और रोमांच आपको देखने के लिए मिलेगा. इसके अलावा एक्टर सत्यदेव शाही अंदाज में नजर आए हैं, जिसमें वह भारी सूट और राजसी पगड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसको साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. हीरो कुछ ऐसी हरकतें करता है, जिससे उसको लेकर एक संदेह पैदा हो जाता है. इसका टीजर एसएस राजामौली ने लांच किया है, जिसमें सत्यदेव एक रहस्ययी और ताकतवर किरदारों में नजर आ रहे हैं. उनका इंटेंस लुक और बैकग्राउंड का सस्पेंस भरा माहौल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. राजामौली ने एक्टर सत्यदेव के किरदार और उनके लुक की काफी तारीफ की है.
राजामौली ने ये कहा
राजामौली ने सोशल मीडिया एक्स पर टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सत्यदेव को आगे बढ़ते और बड़े-बड़े किरदार निभाते देखकरब हुत खुशी हुई. उन्हें मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं. आप लोगों की मेहनत को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हूं. अगर सत्यदेव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिसमें मिस्टर परफेक्ट, द गाजी अटैक जैसे फिल्मों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने को लेकर मनोज बाजपेई ने कहा- 'लोगों को भी सुरक्षित रहने..'