
Sonu Sood Exclusive:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, सोनू इस साल 31 मई को हैदराबाद (Hyderabad) में होने जा रही मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) प्रतियोगिता को जज करने जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. हाल ही में सोनू सूद ने NDTV से बात की और काफी बातों को लेकर खुलासा किया.
120 देशों की प्रतिभागी लेंगी हिस्सा
सोनू ने कहा कि इस बार हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 होने जा रहा है. उसमें 120 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेने जा रही हैं. हम इस शो को अच्छे से होस्ट करेंगे. क्योंकि जो प्रतिभागी अपने देश जाएंगी. तब वो हम लोगों को हमेशा के लिए याद रखें. उनका विशेष ख्याल रखा जाएगा.
मिस वर्ल्ड बनने के लिए ये होना है जरूरी
सोनू ने आगे कहा की एक समय था जब इस प्रतियोगिता के लिए सिर्फ सुंदरता को देखा जाता था. लेकिन अब सुंदरता के साथ आपकी अंदर की ब्यूटी भी होना बहुत जरूरी है. आप अपनी बात किस तरीके से दूसरों के सामने पेश करते हैं. जिससे समाज में बदलाव आए.
'मैं नंदिनी गुप्ता को शुभकामनाएं देना चाहता हूं'
सोनू ने आगे कहा कि पूरी दुनिया से कमाल के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं. मैं नंदिनी गुप्ता को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. क्योंकि यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार होने जा रही है. क्योंकि स्टेज पर जो प्रेशर होता है, उसको अच्छे से हैंडल कर पाएं. मुझे विश्वास है कि नंदिनी इस प्रतियोगिता में बेहतर करेंगी.
सोनू सूद के फिटनेस का राज
सोनू ने आगे कहा कि जब से मैंने जिम जाना शुरू किया है तब से मैं आज सुबह तक जिम जा रहा हूं. आपको फिट रहने के लिए अच्छी डाइट और अच्छी सोच होना बहुत जरूरी है. हम अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपनी फिटनेस को भूल जाते हैं. अगर आप फिजिकल फिट हैं तो आपको मेंटली भी बहुत फर्क पड़ता है.
कोरोना काल को किया याद
सोनू सूद ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि जब आप लोगों की दुआओं के साथ जुड़ जाते हैं तो आपकी गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में दौड़ती है. मैंने प्रयास किया कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ सकूं. मैं कोशिश करूंगा कुछ बेहतर करूं. सोनू ने आगे कहा कि मैंने जिन लोगों की कोरोना काल में मदद की थी. उस बारे में कहूंगा कि यह मैंने नहीं किया. यह मुझसे ईश्वर ने कराया और ईश्वर ने मुझे इस काम के लिए चुना था.
'फतेह 2' के बारे में किया बड़ा खुलासा
सोनू ने फिल्म फतेह के बारे में कहा कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म को ओटीटी पर लोग देख रहे हैं. हम जल्द ही फिल्म फतेह 2 पर भी काम शुरू करने वाले हैं. फिल्म के जल्द ही डायलॉग्स लिखना शुरू करूंगा और आपको जल्द ही अपडेट करूंगा.
ये भी पढ़े: Exclusive: कैसे भिलाई की Shruti Pandey पहुंची 'Raid 2' तक ? बताया संघर्ष