विज्ञापन

Exclusive: कैसे भिलाई की Shruti Pandey पहुंची 'Raid 2' तक ? बताया संघर्ष

Shruti Pandey With NDTV: श्रुति पांडे ने कहा कि मैं फिल्म की सफलता से खुश हूं. मैं काफी नर्वस भी हूं. मैं अंदर से कैसा महसूस कर रही हूं, वो मैं बयां नहीं कर पा रही हूं.

Exclusive: कैसे भिलाई की Shruti Pandey पहुंची 'Raid 2' तक ? बताया संघर्ष
Shruti Pandey With NDTV

Shruti Pandey With NDTV: फिल्म रेड 2 (Raid 2) सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन कर रही है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, अजय देवगन (Ajay Devgan) के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति पांडे (Shruti Pandey) ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'रेड 2' की सफलता

श्रुति पांडे ने कहा कि मैं फिल्म की सफलता से खुश हूं. मैं काफी नर्वस भी हूं. मैं अंदर से कैसा महसूस कर रही हूं, वो मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. फिल्म के रिलीज होने से पहले मुझे पता था कि यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.

गीता देवी का किरदार 

श्रुति ने आगे कहा कि मैंने फिल्म में गीता देवी का किरदार निभाया है. यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब हो गया है. क्योंकि सेट पर मुझे बहुत कुछ करने के लिए मिला जैसे मैंने अपने करियर का पहला स्टंट किया. उसके अलावा मुझे मेरे किरदार में काफी कुछ दूसरी चीजें करने के लिए मिली, जिसको करके मुझे मजा आया.

कैसे मिली रेड 2 ?

श्रुति ने आगे कहा कि मुझे कास्टिंग के माध्यम से रेड 2 मिली. पहले मेरा 2 दिन के छोटे से किरदार के लिए ऑडिशन हुआ और उस छोटे से किरदार के लिए मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ. मैं दिवाली मनाने के लिए अपने घर भिलाई आ गई थी. फिर मुझे वहां कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया कि आपको गीता देवी के किरदार के लिए ऑडिशन देना है. वह ऑडिशन मैंने अपने घर से ही बनाकर भेज दिया था.

'ग्रुप में ऑडिशन देना है'

श्रुति ने बताया कि मेरे पास बाद में कॉल आया कि कुछ और लोग अमय पटनायक की टीम के लिए फाइनल हुए हैं. आप सभी को एक साथ फाइनल ऑडिशन देना है. मैंने वह ऑडिशन दिया. जिसके बाद मुझे गीता देवी का किरदार मिल गया.

मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी एक्टिंग 

श्रुति ने आगे बताया कि मैंने भोपाल के मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी है. मैंने रविंद्र भवन और भारत भवन में काफी थिएटर शो किए हैं. वैसे मैंने भिलाई में ही थिएटर शो करना शुरू कर दिया था. इसके साथ-साथ मैं एक लोकल न्यूज चैनल में एंकर भी रह चुकी हूं.

ये भी पढ़े: Supriya Pathak Exclusive: 'मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बेटे शाहिद कपूर अच्छा काम कर रहे..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close