
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाला है. इस सीरियल को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. क्योंकि शो में तुलसी और मिहिर वीरानी की जोड़ी फिर से दर्शकों के बीच में आने वाली है. बता दें, लगभग 25 साल बाद यह शो का सेकंड पार्ट दर्शकों के बीच में वापसी कर रहा है. हाल ही में एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) ने पार्ट फर्स्ट की यादों को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब सीरियल में मिहिर वीरानी को मारा गया, उस वक्त एकता कपूर (Ekta Kapoor) काफी मुश्किल में आ गई थीं.
पुरानी यादों को किया ताजा
अमर ने कहा कि जब मैंने यह सीरियल साइन किया था, तब मुझे पहले ही बता दिया गया था कि आपका किरदार कुछ एपिसोड तक ही है. यह सुनने के बाद मैं काफी दुखी था और मैं प्रार्थना करता था कि मेरा किरदार और ज्यादा बढ़ जाए. जब सीरियल में मिहिर के मरने वाला सीन आया तो मेरी मां पास में बैठी हुई रो रही थीं. मैंने उनको समझा रहा था कि मैं तो सिर्फ एक्टिंग कर रहा हूं. मैं आपके पास में ही हूं. जैसे ही शो खत्म हुआ वैसे ही मेरे घर के फोन बजाना शुरू हो गए और मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से फोन आया कि यहां हंगामा हो गया है. सभी लोग कह रहे हैं कि आपने मिहिर को क्यों मारा. कृपया करके आप ऑफिस आ जाएं और सबको बताएं कि आप मरे नहीं हो आप जिंदा हो.
जब रात में एकता कपूर के पास पहुंचे
अमर ने आगे कहा कि मैं अपनी पत्नी को लेकर बालाजी टेलीफिल्म्स पहुंचा तो वहां एकता कपूर और ऑफिस के पूरा स्टाफ बैठा हुआ था. कोई हंस रहा था, कोई टेंशन में था. फिर ऑपरेटर की जगह मुझे बैठा दिया. मैं सबको बता रहा था कि मैं अमर उपाध्याय बोल रहा हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ है. लोग मिहिर के मरने का दुख व्यक्त कर रहे थे. ये सब रात के दो-तीन बजे तक चलता रहा. अगले दिन सारे न्यूज पेपर में यह खबर आने लगी. यह सब लगातार 8-10 दिन चलता रहा. मैं जहां भी जा रहा था लोग मुझे गले लगा कर रो रहे थे. मुझे लगा कि यह कुछ अलग ही हो रहा है. जो भी हो रहा था वो एक एक्टर के लिए बहुत अच्छा था.
ये भी पढ़ें: Amar Upadhyay Exclusive: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में क्या होगा खास? जानें