विज्ञापन

'द पैराडाइज' से सोनाली कुलकर्णी का दमदार फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Sonali Kulkarni: 'द पैराडाइज' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक उनके खास दिन पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि टीम #TheParadise ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस @sonalikulkarni गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

'द पैराडाइज' से सोनाली कुलकर्णी का दमदार फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
sonali kulkarni

Sonali Kulkarni: नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) का नाम आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है. दसरा जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही यह फिल्म देश की सबसे ज्यादा चर्चित और बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म नेचुरल स्टार नानी और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार कोलैबोरेशन है, जिन्होंने पहले दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी. बढ़ती उत्सुकता के बीच, मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) का फर्स्ट लुक उनके बर्थडे पर रिलीज किया. फिल्म में सोनाली दोहरे किरदार में नजर आएंगी, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है.

सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक

'द पैराडाइज' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक उनके खास दिन पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि टीम #TheParadise ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस @sonalikulkarni गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उनकी आवाज ने ‘रॉ स्टेटमेंट: ग्लिंपस' में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और फिल्म में उनका परफॉर्मेंस भी सनसनी मचाने वाला है. सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 से देखिए. यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, इंग्लिश और स्पैनिश में रिलीज होगी. बता दें, वह इससे पहले नन्नाकु प्रेमथो और रंगस्थलम में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है.  100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली और नानी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

म्यूजिक एक जबरदस्त 

रोमांच को और बढ़ाते हुए 'द पैराडाइज' का ओरिजिनल साउंडट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिसमें उनकी और अर्जुन चैंडी की आवाज सुनाई देगी. यह म्यूजिक एक जबरदस्त और डूबो देने वाला अनुभव देता है, जो फिल्म के मूड को पूरी तरह सेट करता है और उसके सिनेमैटिक प्रभाव को और भी गहरा बना देता है.

ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane Exclusive: 'एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close