
Soha Ali Khan Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का पॉडकास्ट शो ऑल अबाउट हर (All About her) आज से शुरू हो चुका है. अपने इस पॉडकास्ट को लेकर सोहा अली खान काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वैसे तो सोहा अली खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. लेकिन पहली बार वह बतौर होस्ट लोगों से सवाल पूछेंगी और समाज में चल रही तिविधियों के बारे में खुलकर बात करेंगी. हाल ही में सोहा अली खान ने इस शो को लेकर काफी कुछ कहा है.
'लोग कई बार विषय से भटक जाते हैं'
हाल ही में सोहा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके पॉडकास्ट में बातचीत, सवाल-जवाब के आधार पर ही होगी. उनका मानना है कि लोग कई बार विषय से भटक जाते हैं. जिससे दर्शकों को स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि दर्शक पॉडकास्ट को अच्छे से सुनें और उससे कुछ जरूरी जानकारी लें. जब बातचीत बिना दिशा के होती है तो कई बार लोग भटक जाते हैं और सुनने वालों को कुछ समझ में नहीं आता.
इन मुद्दों पर बात होगी
सोहा ने आगे कहा कि हम शो में कैंसर जैसी बीमारी पर बात करेंगे. इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़े का कैंसर, जिससे महिलाएं अधिक ज्यादा प्रभावित हैं. इसकी शुरुआती लक्षण क्या हैं. इसकी स्टेज क्या है और इलाज के लिए क्या करना चाहिए. अक्सर लोग कैंसर सुनते ही डर जाते हैं और सोचते हैं कि यह तो सबसे बुरी बीमारी है. लेकिन सच यह है कि कई बार कई तरीके के कैंसर का इलाज संभव है. सबसे जरूरी बात है बचाव, अगर समय रहते जांच करवाई जाए, खुद भी सावधानी रखी जाए और डॉक्टर की सलाह ली जाए तो ज्यादातर कैंसर का इलाज संभव हो जाता है.
यह भी पढ़ें : कृति सेनन ने की संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' की तारीफ, जानें क्या कहा