
Exclusive Varun Jain: इन दिनों भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव को लेकर हर कोई टेंशन में है. बता दें, बीते दिनों पहलगाम (Pahalgam) में बेकसूर टूरिस्टों को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. दूसरी तरफ इस बात को लेकर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी काफी खुश हैं. हाल ही में भोपाल (Bhopal) में एक लाइव शो के लिए सिंगर वरुण जैन (Varun Jain) आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और कुछ मुद्दों पर अपनी राय रखी. वरुण जैन ने स्त्री 2 (Stree 2) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) जैसी फिल्मों के लिए गाने गए हैं.
क्या यूथ के चहेते बन चुके हैं ?
वरुण जैन ने कहा कि यूथ मुझे फॉलो कर रहे हैं, यह तो मुझे नहीं पता. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि लोग मेरे गाने सुन रहे हैं और उनको काफी पसंद कर रहे हैं. जब लोग मेरा गाना सुनते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है. मैं हमेशा चाहता था कि मेरी आवाज लोगों तक पहुंचे और वह पहुंच रही है. मैं भोपाल पहले भी आ चुका हूं.
भारतीय सेना की तारीफ की
सिंगर ने आगे कहा कि जिस तरीके से हमारी भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. यह बहुत जरूरी था. हमारी आर्मी ने बहुत अच्छा काम किया है कि हमने वहीं तबाही की है जहां आतंकवादी थे. मैं हमेशा अपने देश के साथ हूं और हम सभी को अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए. वरुण जैन के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफी खुश हैं. जहां हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है.
ये भी पढ़े: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच Sonu Sood ने पुरानी यादें की ताजा, किया ईश्वर को धन्यवाद