
Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां सलमान फिर से स्क्रीन पर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अगर सिकंदर की एडवांस बुकिंग की बात करें तो उसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जानिए इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी.
फिल्म की एडवांस बुकिंग
अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सलमान खान के फैंस अकाउंट 'सलमान की सेना' पर एक ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें बताया गया है कि सिकंदर की एडवांस बुकिंग आने वाले मंगलवार यानी 25 मार्च से शुरू होने वाली है. जहां सलमान खान के फैंस के लिए यह खुश होने वाली बात है. जहां फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज के 5 दिन पहले से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. सलमान खान की साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब सलमान खान के फैंस उनको इस साल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं
जहां यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है.
फिल्म की कास्ट
फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अलावा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इन एक्टर्स के अलावा शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. शर्मन जोशी काफी लंबे समय बाद फिर से कम बैक करने के लिए तैयार हैं. साल 2023 में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिला था. अब सलमान खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें : उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर परिवार का क्या था रिएक्शन ?