विज्ञापन

'दसरा' के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने शुरू की 'द पैराडाइज' की शूटिंग

Bollywood News: नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज को लेकर बज और एक्साइटमेंट तब से ऊंचाइयों पर है जब से इसका फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था.

'दसरा' के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने शुरू की 'द पैराडाइज' की शूटिंग
bollywood news

Bollywood News: द पैराडाइज (The Paradise) एक बहुत बड़ी फिल्म है, जिसे बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है. इसके लिए टीम ने एक बहुत बड़ा स्लम सेट बनाया है. यह एक शानदार साम्राज्य की तरह डिजाइन किया गया है, जो बाहुबली के महिष्मती जैसा दिखाई देता है.

श्रीकांत ओडेला फिल्म को डायरेक्ट कर रहे

नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज को लेकर बज और एक्साइटमेंट तब से ऊंचाइयों पर है जब से इसका फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. बड़ी सक्सेस के बाद टैलेंटेड डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, और यही वजह है कि ये प्रोजेक्ट जल्दी ही इंडिया की सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गया है. इस फिल्म के साथ दसरा के बाद एक बार और हाथ मिलाते हुए नेचुरल स्टार नानी और श्रीकांत ओडेला की कोलैबोरेशन से दर्शकों को खूब उम्मीदें हैं. इसी बीच, डायरेक्टर ने आखिरकार फिल्म के शेड्यूल के शुरू होने का एलान कर दिया है. श्रीकांत ओडेला की द पैराडाइज की शूटिंग शुरू हो गई है. डायरेक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले ब्लॉकबस्टर दसरा और अगली फिल्म द पैराडाइज को कनेक्ट किया है. दरअसल ओडेला ने अपनी हाथ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों फिल्मों के रिस्टबैंड नजर आ रहे हैं. 

कोरियोग्राफर और डायरेक्शन टीम के साथ मिलकर

इसके अलावा आर्ट डिपार्टमेंट ने कोरियोग्राफर और डायरेक्शन टीम के साथ मिलकर 'द पैराडाइस' के लिए एक अनोखा सेट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. कहना होगा कि सबसे बड़ी चुनौती स्लम्स को एक बड़े साम्राज्य के रूप में दिखाना था. साथ ही स्लम्स को रीक्रिएट करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यह असल जिंदगी में अपने आप विकसित होते हैं, जिसमें हर छोटी-छोटी जगह का इस्तेमाल होता है. इसलिए सेट को इस तरह डिजाइन करना पड़ा कि कई छोटे-छोटे जगहों को एक साथ मिलकर एक अब्द सेट तैयार किया जा सके. कहानी को दिखाने के लिए कुछ खास जगहों की जरूरत थी, जिसमें बीच में एक बड़ा आर्च था, जो पूरे इलाके के महल जैसा दिखता है. इसके लिए पहले रिसर्च की गई, छोटे मॉडल बनाये गए और फिर असली सेट तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें: 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'बोल कफ्फरा क्या होगा' हुआ रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close