Shahid Kapoor: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आने वाली फिल्म देवा (Deva) फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म से एक्टर का लुक वायरल हुआ था. जिसको देखने के बाद फैंस एक्टर की तुलना उनकी फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से करने लगे हैं. अब शाहिद के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. बता दें, इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. अब इस टीजर में ऐसा खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
टीजर हुआ रिलीज
शाहिद कपूर की फिल्म देवा का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आपको सस्पेंस भरपूर देखने को मिलेगा. यह टीजर 2 मिनट 18 सेकंड का है. शुरुआत में आपको टीजर में एक्टर की झलक देखने के लिए नहीं मिलती है. उनकी सिर्फ आवाज सुनाई देती है. कुछ समय बाद शाहिद कपूर की टीजर में एंट्री होती है. जिसको देखने के बाद एक्टर टीजर में छा जाते हैं. टीजर में शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह तो समझ में आता है कि फिल्म में भयंकर लड़ाई के सीन्स दिखने वाले हैं. जहां एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि इस फिल्म में शाहिद कपूर अब नया क्या करने वाले हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहिद कपूर की यह फिल्म आने वाली 31 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां शाहिद कपूर को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीद है. बता दें, शाहिद कपूर बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिन्होंने अपने चॉकलेटी लुक से बॉलीवुड में एक अलग ही जगह बनाई है. लेकिन इस फिल्म में शाहिद कपूर एक रफ लुक में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack : मुंबई पुलिस को एक्टर के घर से मिली तलवार, क्या है कनेक्शन