
Bigg Boss 19: टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लोगों के बीच काफी फेमस हैं. उनकी सादगी, हंसी हर किसी को अपनी तरफ लुभाती है. शहनाज गिल रियलिटी शो बिग बॉस से काफी फेमस हुई थीं. जहां दर्शकों को दिवंगत एक्टर सिद्धांत शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल की लव केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. इन दोनों को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया था. हाल ही में शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) ने ऐसी बात कही है जिसको सुनने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
शहनाज गिल के भाई ने ये कहा
शहनाज गिल के भाई शाहबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात कही. उन्होंने बोला कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बनना चाहते थे. लेकिन वोट की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया. उन्हें पूरा भरोसा था कि वह लोगों को अपनी बातें, मजाक और खास अंदाज से खूब एंटरटेन करेंगे. जब उनसे पूछा कि उन्होंने बिग बॉस 19 क्यों चुना तो शाहबाज ने बताया कि वह बचपन से ही इस शो के बड़े फैन हैं. पिछले 7 सालों से वह इस बात की इच्छा रख रहे थे कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनें. उनका मानना है कि अगर वह इस शो में जाएंगे तो वह अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मौके के लिए वह काफी मेहनत कर रहे थे और उनके लिए यह सपना था जो पूरा होना चाहिए.
सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये कहा
शाहबाज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला जो बिग बॉस 13 के विजेता थे. शाहबाज और शहनाज दोनों ही उनके लिए बहुत ही खास थे. अगर सिद्धार्थ आज हमारे साथ होते तो वह उन्हें शुभकामनाएं देते और कहते कि हिम्मत रखो, आगे बढ़ो. शाहबाज का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : 'बागी 4' का दूसरा गाना 'बहली सोहनी' हुआ रिलीज, टाइगर-हरनाज की दिखी लव केमिस्ट्री