विज्ञापन
Story ProgressBack

'Salaar', 'Animal' से 'Jawan' तक... इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई

HIGHEST EARNING FILM 2023: साल 2023 में शाहरुख खान, प्रभास, सन्नी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो वहीं बड़े बजट की कई फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जबकि कई छोटे बजट की फिल्मों पर पैसों की खूब बरसात हुई.

Read Time: 5 min
'Salaar', 'Animal' से 'Jawan' तक... इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई
2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

साल 2023 में बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं तो कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. हालांकि कई बड़े बजट की फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया तो वहीं कई छोटे बजट की फिल्मों पर पैसों की खूब बरसात हुई. साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आई फिल्म पठान (Pathaan) ने खूब कमाई की है. तो वहीं, मिशन रानीगंज जैसी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं. दूसरी तरफ सन्नी देओल की 'गदर 2', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी हिट फिल्में देकर सिनेमा प्रेमियों का दिल जीत लिया. यानी कि इस साल भी कुल मिलाकर फिल्म इंडस्ट्री में कभी खुशी कभी गम जैसा माहौल रहा. चलिए एक नजर डालते हैं इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बजट और उनकी कमाई पर...

सालार (Salaar)

Salaar

सालार ने रिलीज के 6 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 450.70 करोड़ रुपये कर लिया है.

प्रभास स्टारर फिल्म सालार (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुईं फिल्म सालार (Salaar )हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रहा है. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 348.7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 450.70  करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि, 270 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म की शाहरुख की फिल्म जवान, पठान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जवान (Jawan)

300 करोड़ रुपये की बजट में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1150 करोड़ किया.

300 करोड़ रुपये की बजट में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1150 करोड़ रुपये किया.

7 सितंबर, 2023 को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला तो फर्स्ट वीक कलेक्शन 389.88 करोड़ रुपये रहा. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान (Jawan) ने भारत में कुल 726.7 करोड़ का कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड 423.3  करोड़ रुपये जुटाए. यानी कुल मिलाकर दुनिया भर में 1150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

'पठान' (Pathaan)

Pathaan

225 करोड़ रुपये की बजट में बनी फिल्म पठान दुनियाभर से कुल 1000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

शाहरुख खान स्टारर और  सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को  9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुईं थी. इस फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की तो पहले हफ्ते में 315 करोड़ जुटाने में कामयाब हुई. फिल्म 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 654.28 का कलेक्शन किया. जबकि विदेशों में इसने 345.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दुनियाभर से इस फिल्म ने कुल 1000 करोड़ रुपये जुटाए. बता दें कि ये फिल्म  225 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.  सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में भारी कमाई की है.

एनिमल (Animal)

फिल्म Animal दुनिया भर में अब तक 874 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये था.

फिल्म Animal दुनिया भर में अब तक 874 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये था.

रणबीर कपूर, बॉबी देओल और  रश्मिका मंदाना की एनिमल (Animal) ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 116 करोड़ रुपये का किया था, जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 63.80 रुपये की कमाई की थी. 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई फिल्म पहले हफ्ते भारत में इसने 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. 100 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म भारत में अब तक 538.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि पूरी दुनिया में 874  करोड़ की कमाई की. बता दें कि ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी है. 

टाइगर 3 (Tiger 3)

Tiger 3

300 करोड़ रुपये की बजट में बनी फिल्म टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कमाई  564.2 करोड़ रुपये की.

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' (Tiger 3) 12 नवंबर, 2023 को देशभर में 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है थी. जबकि दूसरे देशों में इसे 1100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. 'टाइगर 3' को कुल मिलाकर 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सलमान खान की ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. ये यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त थी और 'टाइगर जिंदा है' की घटनाओं पर आधारित है. 44.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाई 564.2 करोड़ रुपये रही. ये फिल्म 300 करोड़ रुपये की बजट में बनी थी. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close