विज्ञापन

सामंथा से लेकर प्रज्ञा जयसवाल तक ये साउथ एक्ट्रेसेस ने बनाई बॉलीवुड में अलग पहचान

Bollywood News: साउथ की कई शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीतने के बाद सामंथा ने वेब सीरीज फर्जी के जरिए हिंदी दर्शकों को भी खासा प्रभावित किया. उन्होंने ना सिर्फ अपना अभिनय दिखाया, बल्कि लोगों में यह उत्सुकता भी जगा दी कि उन्हें और किन-किन किरदारों में देखा जा सकता है.

सामंथा से लेकर प्रज्ञा जयसवाल तक ये साउथ एक्ट्रेसेस ने बनाई बॉलीवुड में अलग पहचान
South Actresses In Bollywood

South Actresses In Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों क्षेत्रीय सितारों के लिए दरवाजे और ज्यादा खुलते जा रहे हैं. खासतौर पर साउथ की कई अभिनेत्रियां अपने दमदार अभिनय के जरिए बॉलीवुड में पहचान बना रही हैं और दर्शक उन्हें पर्दे पर बार-बार देखना चाहते हैं. आइए नजर डालते हैं उन 5 साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस पर जिन्हें हम बॉलीवुड में और देखना चाहेंगे.

सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

साउथ की कई शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीतने के बाद सामंथा ने वेब सीरीज फर्जी के जरिए हिंदी दर्शकों को भी खासा प्रभावित किया. उन्होंने ना सिर्फ अपना अभिनय दिखाया, बल्कि लोगों में यह उत्सुकता भी जगा दी कि उन्हें और किन-किन किरदारों में देखा जा सकता है.

प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal)

 कंचे और अखण्डा जैसी फिल्मों से प्रज्ञा ने साउथ में एक मजबूत पहचान बनाई. अब खेल खेल में जैसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम बढ़ाया है. उनकी अभिनय क्षमता और अलग-अलग जॉनर में काम करने की कोशिश को देखकर फैन्स उन्हें और ज्यादा देखना चाहते हैं.

नयनतारा (Nayanthara)

नयनतारा ने जवान के जरिए बॉलीवुड में दमदार एंट्री की और सभी का ध्यान खींचा. साउथ में अपने लंबे करियर में उन्होंने कई गंभीर और इमोशनल किरदारों को बखूबी निभाया है. उनकी नैचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से लोग उन्हें बॉलीवुड में और देखने को बेताब हैं.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

मगधीरा, सिंघम से लेकर सिकंदर तक काजल ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को अपनाया है. साउथ और हिंदी फिल्मों दोनों में उनकी पकड़ और अभिनय की गहराई साफ दिखती है. उन्हें बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्मों में देखना काफी दिलचस्प होगा.

राशी खन्ना (Raashii Khanna)

साउथ में एक सफल करियर बनाने के बाद राशी खन्ना ने द साबरमती रिपोर्ट और योद्धा जैसी हिंदी फिल्मों से बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने किरदारों में गहराई से उतर कर यह साबित किया कि वो हर तरह के रोल करने में सक्षम हैं. फैंस उन्हें और भी हिंदी प्रोजेक्ट्स में देखने को उत्साहित हैं. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'सैयारा' की सफलता पर क्यों खुश है बॉलीवुड? बिंदु दारा सिंह ने कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close