विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2025

Saif Ali Khan: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने ये दी सलाह

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य ठीक होने के बाद अस्पताल ने मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया. इससे पहले वह 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे. आपको बता दें कि सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर पर एक युवक ने चाकुओं से हमला कर दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Saif Ali Khan: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने ये दी सलाह
NDTV File Photo

 Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को छह दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. सैफ की सर्जरी मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.

सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान अस्पताल पहुंचीं. उनके साथ परिवार के कुछ करीबी सदस्य भी मौजूद थे. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता सीधे अपने घर पहुंचे. आपको बता दें कि हाल ही में घर पर हुए चाकू से हमले के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के  लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सैफ के घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

हमले के बाद सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को मजबूत कर दिया गया है. एसी डक्ट और फ्लोर डक्ट को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति घर में प्रवेश न कर सके. सैफ और करीना अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ मुंबई की एक पॉश बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं.

क्राइम सीन का पुलिस ने किया रीक्रिएशन

हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सैफ के घर जाकर पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. पुलिस आरोपी मोहम्मद शहजाद को साथ लेकर पहुंची, ताकि घटना को बेहतर तरीके से समझा जा सके. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कैसे सैफ के घर में दाखिल हुआ और हमला किया. ऐसा माना जा रहा है कि इससे पुलिस को घटना की बारीकियों को समझने और जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिली है.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम ने सैफ अली खान के घर से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. जांच के दौरान यह सामने आया कि हमलावर बांग्लादेशी मूल का है. पुलिस इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी

मुंबई पुलिस ने घटना के आरोपी मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

डॉक्टरों ने दी सख्त आराम की सलाह

डॉक्टरों ने सैफ को जल्दबाजी में कोई भी शारीरिक गतिविधि करने से बचने और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. परिवार और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close